CM Yogi in Gorakhpur: सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दर्शन दरबार, दो सौ लोगों की सुनी समस्याएं

सीएम योगी ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में अपनी फरियाद लेकर आए फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान सीएम योगी ने सरकारी योजना के तहत मकान की गुहार लेकर आई एक महिला को मकान के साथ पेंशन और राशनकार्ड दिलाने का भी भरोसा दिया।

CM Yogi in Gorakhpur: सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दर्शन दरबार, दो सौ लोगों की सुनी समस्याएं

CM Yogi in Gorakhpur:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज यानि 13 जनवरी को गोरखपुर (Gorakhpur) में जनता दर्शन दरबार लगाया। सीएम योगी ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple)  में अपनी फरियाद लेकर आए फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान सीएम योगी ने सरकारी योजना के तहत मकान की गुहार लेकर आई एक महिला को मकान के साथ पेंशन और राशनकार्ड दिलाने का भी भरोसा दिया।

अधिकारियों को दिये कार्रवाई करने के आदेश

सीएम योगी ने मकान की मांग पर महिला से पूछा कि  क्या आपको पेंशन मिलती है? महिला के इनकार वाले जवाब पर सीएम फौरन बोल पड़े- आपको पेंशन, मकान, राशनकार्ड सब दिलवाएंगे। सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फौरन कार्रवाई शुरू कर महिला की हर समस्या को दूर करने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें- National Youth Day: अयोध्या होगा दुनिया का सबसे भव्य टूरिस्ट स्पॉट - मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी ने 200 लोगों से की मुलाकात

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार यानि 12 जनवरी की शाम से गोरखपुर के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने शनिवार सुबह हमेशा की तरह दिनचर्या की शुरुआत जनसेवा का विशिष्ट अनुष्ठान 'जनता दर्शन' से की। गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार (Auditorium of Mahant Digvijaynath Smriti Bhavan) में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

सीएम योगी ने फरियादियों को दिया कार्रवाई का आश्वासन

इस दौरान सीएम योगी ने फरियादियों को भरोसा दिया कि जिन्हें आवास की समस्या है उन्हें सरकारी योजना से आवास दिलाया जाएगा। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं किसी की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। भू माफिया के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। इसके साथ ही जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को सीएम योगी ने खूब दुलारा और आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्हें खूब पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए चॉकलेट गिफ्ट की।