CM Yogi: 2027 के चुनाव में हम खटाखट करने वालों को सफाचट कर देंगे- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज 4 चौथा दिन है। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि, सपा और कांग्रेस ने जनता को ठगने का काम किया है। इन लोगो ने संविधान बदलने की बात को लेकर बीजेपी के खिलाफ भ्रम फैलाया है।

CM Yogi: 2027 के चुनाव में हम खटाखट करने वालों को सफाचट कर देंगे- सीएम योगी

CM Yogi: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Legislative Assembly) के मानसून सत्र का आज 4 चौथा दिन है। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि, सपा और कांग्रेस ने जनता को ठगने का काम किया है। इन लोगो ने संविधान बदलने की बात को लेकर बीजेपी के खिलाफ भ्रम फैलाया है। उन्होंने कहा की काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में हम खटाखट करने वालों को सफाचट कर देंगे।  

विपक्ष को 2027 में मिलेगा जवाब- सीएम योगी

मोदी सरकार की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार को 10 साल हो गए है, लेकिन आज तक संविधान नहीं बदला गया। सपा और कांग्रेस ने यूपी की जनता में भ्रम पैदा किया है। कांग्रेस ने 1975 में आपातकाल लगाकर देश के लोकतंत्र को कुचला था। आज सपा के लोग उन्हीं के साथ मिलकर संविधान बचाने की बात कर रहे है। इसका जवाब 2027 में मिलेगा।

प्रदेश के सपनों को पूरा करने वाला बजट- सीएम योगी

बता दें कि यूपी विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। 30 जुलाई को योगी सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया था। सदन में पेश किए गए 12 हजार 209 करोड़ के अनुपूरक बजट पर सीएम योगी ने आज चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि ये बजट प्रदेश के सपनों को पूरा करने के लिए जरूरी है। इस वर्ष पेश किए गए मूल बजट की 40 प्रतिशत राशि को अलग-अलग विभागों के लिए आवंटित कर दिया गया है। वहीं, 20 प्रतिशत खर्च हो चुका है।

निवेशकों की पहली पसंद बना यूपी- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने अपनी सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि ये हमारे प्रयासों का ही रिजल्ट है कि आज यूपी की अर्थव्यवस्था (economy) देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। राज्य में प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है और प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में भी सहायक हुआ है। 2017 के पहले यूपी को कोई नहीं जानता था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल बन चुका है। आज प्रदेश में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश के ऑफर मिले हैं। हम 16 से 20 लाख करोड़ रुपये के निवेश को जमीन पर उतारने में कामयाब हुए हैं। इससे प्रदेश में करीब सात लाख युवाओं को रोजगार मिला है।

मोदी के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन हुआ- सीएम योगी 

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में एक नए भारत का दर्शन हुआ है। बीते 10 सालों में देश की प्रतिव्यक्ति आय और जीडीपी में बढ़ोतरी हुई है। 2014 के पहले भारत विश्व की 10वीं बड़ी अर्थव्यवस्था (10th largest economy) था जो कि, अब विश्व में पांचवे स्थान पर आ चुका है। सीएम योगी ने कहा कि अगले तीन सालों में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। हमें पूरा भरोसा है कि भारत को विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में उत्तर प्रदेश का बड़ा योगदान होगा।