Mohammed Shami: यूपी सरकार मोहम्मद शमी के गांव अमरोहा में बनाएगी मिनी स्टेडियम

उत्तर प्रदेश सरकार मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर को एक सौगात देने जा रही है।

Mohammed Shami: यूपी सरकार मोहम्मद शमी के गांव अमरोहा में बनाएगी मिनी स्टेडियम

Mohammed Shami: अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम को पस्त करने वाले और इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी गेंदबाजी से पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा चुके हैं। बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 7 विकेट लेकर भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने की राह को आसान बनाया था। उनकी इस उपलब्धि को लेकर जहां पूरा देश गर्व कर रहा है वहीं दूसरी ओर इसको लेकर अब उत्तर प्रदेश सरकार मोहम्मद शमी के गांव को एक सौगात देने जा रही है। 

अमरोहा में बनेगा मिनी स्टेडियम

अमरोहा में जन्मे मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में 16 बीघा जमीन पर मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा जिसके लिए जिला प्रशासन ने गांव में जमीन भी चिह्नित कर ली है। इसके बाद अब जल्द ही ये प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। जिसके बाद इस जगह पर मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का काम शुरु किया जाएगा।

राज्य मंत्री ने की घोषणा

अमरोहा जिले के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास और चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार शुक्रवार 17 नवंबर को मोहम्मद शमी के गांव अमरोहा पहुंचे, जहां उन्होंने इस बात के बारे में जानकारी दी। इस दौरान राज्यमंत्री संजय सिंह ने शमी के गांव को विकसित करने की घोषणा करते हुए गांव में मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का ऐलान किया है।

ऐसे शुरु हुआ था सफर

मोहम्मद शमी की वजह से जिस सहसपुर अलीनगर गांव का नाम लोगों की जुबान पर है उसी गांव के एक खेत में खेलकर ही शमी ने अपना क्रिकेट का सफर शुरु किया था। और आज उनकी मेहनत के दम पर देश-दुनिया में लोग उनके कायल हो गए हैं। 

वर्ल्डकप की प्लेइंग 11 में नहीं था नाम

मोहम्मद शमी को वर्ल्डकप 2023 के शुरुआती चार मैचों में प्लेइंग 11 में जगह तक नहीं मिली थी। हालांकि हार्दिक पांड्या के मैच से बाहर होने के बाद शमी को अगले मैच से टीम में शामिल किया गया था। शमी को पहला मौका उस वक्त प्वाइंट टेबल में टॉप पर चल रही टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मिला था। इस मैच में शमी ने पांच विकेट लेकर जबरदस्त शुरुआत की थी। इसके बाद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ चार और श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेकर अपना जोरजार प्रदर्शन बरकार रखा। मुंबई के वानखेड़े में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में शमी ने धुंआधार प्रदर्शन करते हुए कुल सात विकेट चटकाए। जिस के साथ ही वर्ल्डकप 2023 में शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।