Congress: खड़गे का पीएम मोदी और भाजपा पर आरोप, कहा- गारंटी की नकल करने का किया असफल प्रयास

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज यानि 18 नवंबर को राजस्थान में दो चुनावी रैलियां करने जा रहे है। लेकिन उससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है।

Congress: खड़गे का पीएम मोदी और भाजपा पर आरोप, कहा- गारंटी की नकल करने का किया असफल प्रयास

Congress: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज यानि 18 नवंबर को राजस्थान में दो चुनावी रैलियां करने जा रहे है। लेकिन उससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में उनकी पार्टी की चुनावी गारंटी की नकल करने का  असफल प्रयास किया है। 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा, ‘भरतपुर जिले की वैर विधानसभा सीट और तिजारा में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे। भाजपा के पास नियत और नीति नहीं है। कांग्रेस ने राजस्थान और अन्य राज्यों में गारंटी के रूप में दिया है।’

भाजपा ने की कांग्रेस की नकल- खड़गे 

पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि, ‘मोदी जी और भाजपा ने कई कोशिशों के बाद हमारी असली गारंटी की नकल करना बेहतर समझा। उन्होंने चुनाव से पहले जल्दबाजी और असफल तरीके से झूठा एजेंडा परोसने की कोशिश की। कांग्रेस जानती है कि कांग्रेस ने काम किया है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारी सात गारंटी जमीनी स्तर तक पहुंचे। वहीं इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को राजस्थान में दो सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया, जबकि उनके भाई और पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी ने एक दिन पहले तीन जनसभाओं को संबोधित किया था।

राजस्थान में दूसरी बार सरकार बनाना चाहती है कांग्रेस

कांग्रेस राजस्थान में लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाना चाहती है और इसके लिए वह बीजेपी को भारी मतों से हराने की कोशिश में लगी हुई है। कांग्रेस राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए अपनी जन-समर्थक योजनाओं और लोगों के लिए घोषित सात गारंटियों पर पूरा भरोसा कर रही है। बता दें कि 200 सीटों के लिए राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।