Vice President Uttarakhand visit : एक दिवसीय दौरे पर अपनी पत्नी के साथ उत्तराखंड पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी धर्मपत्नी के साथ कैंची धाम पहुंचे। उनका स्वागत वहां की स्थानीय युवतियों ने चंदन और तिलक लगाकर किया।
Vice President Uttarakhand visit : उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी धर्मपत्नी के साथ कैंची धाम पहुंचे। उनका स्वागत वहां की स्थानीय युवतियों ने चंदन और तिलक लगाकर किया। जिसके बाद उन्होंने मंदिर नीम करौली मंदिर में बाबा नीम करौली की पूजा अर्चना की और कुछ देर वहां ध्यान भी लगाया। उपराष्ट्रपति ने यहां लगभग 1 घंटे तक पूजा अर्चना की और ध्यान किया। साथ ही मंदिर समिति ने उन्हें बाबा नीम करौली की प्रतिमा भेंट की।
नीम करौली मंदिर में की पूजा अर्चना
वहीं इस दौरान मंदिर में भक्तों के आने पर पाबंदी लगाई गई थी। बाबा नीम करौली के दर्शन और पूजा करने के बाद उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग से आर्मी कैंट के लिए रवाना हुए जहां से हल्द्वानी जाने का कार्यक्रम है। यहां वो कुछ देर आराम करेंगे। इसके बाद वो पंतनगर के लिए स्पेशल हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और वहां लोगों से मुलाकात करेंगे। उपराष्ट्रपति यहां कुछ देर रुकेंगे। इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
हिमालय की सुरम्य, शांत पर्वत श्रेणी के बीच विराजमान दिव्य कैंची धाम के दर्शन कर मन अभिभूत है!
परम पूज्य बाबा श्री नीब करौरी महाराज के आश्रम की आध्यात्मिक ऊर्जा से तन-मन में एक सकारात्मक शक्ति का प्रवाह हुआ, जो कि एक अद्वितीय अनुभव है!
प्रभु से प्रार्थना है कि सबको सुखी, समृद्ध… pic.twitter.com/k4IRgwRdwB — Vice-President of India (@VPIndia) May 30, 2024
गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। उपराष्ट्रपति धनखड़ की सुरक्षा के लिए 10 प्लाटून पीएसी को तैनात किया गया है। साथ ही उनकी सुरक्षा को देखते हुए 723 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। हल्द्वानी से लेकर नैनीताल और भीवाली तक कई पुलिस कर्मियों को लेकर पुलिस पॉइंट भी बनाए गए हैं।