Modi's new cabinet: मोदी की नई कैबिनेट में 63 मंत्री ले सकते हैं शपथ, शिवराज, सिंधिया समेत मेघवाल बनेंगे मंत्री

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। वहीं नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल के मंत्रियों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है।

Modi's new cabinet: मोदी की नई कैबिनेट में 63 मंत्री ले सकते हैं शपथ, शिवराज, सिंधिया समेत मेघवाल बनेंगे मंत्री

Modi's new cabinet: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। वहीं नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल के मंत्रियों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। कहा जा रहा है कि आज मोदी के साथ करीब 63 मंत्री शपथ ले सकते हैं। 

मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी और अटल जी को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले नरेंद्र मोदी ने आज सुबह राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे अटलजी की समाधि और नेशनल वॉर मेमोरियल भी गए। यहा उन्होंने शहीदों को नमन किया। इसके बाद मोदी ने अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ बैठक की। मोदी के घर पहुंचे नेताओं में अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और जयशंकर प्रसाद के साथ शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और कुमारस्वामी भी शामिल रहें। वहीं, मोदी के घर पर हुई बैठक में नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अर्जुन राम मेघवाल भी नजर आए। 

मोदी की नई कैबिनेट में ये सांसद बन सकते हैं मंत्री

मोदी की नई कैबिनेट में राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी, डॉ. एस जयशंकर, किरण रिजिजू, रवनीत सिंह बिट्टू, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, संजय सेठ, शोभा करंदलाजे गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, बीएल वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल, राव इंद्रजीत सिंह, अजय टम्टा, सर्बानंद सोनोवाल, जी किशन रेड्डी, बंदी संजय, जितेंद्र सिंह, अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव, प्रहाद जोशी, मनसुख मंडाविया, जुएल ओरांव, तोखन साहू, रक्षा खडसे, एसपी सिंह बघेल, कमलेश पासवान शामिल हैं। इसके अलावा टीडीपी से 2 सांसद राम मोहन नायडू और पी, चन्द्रशेखर पेम्मासानी मंत्री बनेंगे। इसके अलावा जनता दल केक्युलर से एचडी कुमारस्वामी, राष्ट्रीय लोकदल से जयंत चौधरी, अपना दल सोनेलाल की अनुप्रिया पटेल, जनता दल यूनाइटेड के राजीव (ललन) सिंह, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के रामदास अठावले, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और लोक शक्ति पार्टी रामविलास के चिराग पासवान को मंत्री बनाया जा सकता है।

रिपोर्ट्स से मुताबिक, मोदी की नई कैबिनेट में मंत्री पद ना मिलने से अजित पवार नाराज हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हमने अजित पवार को राज्यमंत्री पद का ऑफर दिया था, लेकिन वे केंद्रीय मंत्री पद मांग रहे हैं। उन्हें राज्य मंत्री का पद मंजूर नहीं है।