Andhra Pradesh Train Hadsa: आंध्रप्रदेश ट्रेन हादसे में 14 की मौत, 50 यात्री घायल

रविवार को कोठावलासा 'मंडल' (ब्लॉक) में कंटकपल्ली जंक्शन के पास विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर और विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर के बीच टक्कर में कम से कम 14 यात्रियों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए।

Andhra Pradesh Train Hadsa: आंध्रप्रदेश ट्रेन हादसे में 14 की मौत, 50  यात्री  घायल

Andhra Pradesh Train Hadsa: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार को कोठावलासा 'मंडल' (ब्लॉक) में कंटकपल्ली जंक्शन के पास विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर और विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर के बीच टक्कर में कम से कम 14 यात्रियों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। बता दें कि एक पैसेंजर ट्रेन ने दूसरी पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। इससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरी से उतरे डिब्बे बगल की पटरी पर चल रही मालगाड़ी से टकरा गए। इससे टक्कर का असर और बढ़ गया। 
प्राप्त जानाकारी के मुताबिक घायलों को विशाखापत्तनम और विजयनगरम के अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है। साथ ही मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया है कि बचाव कार्य जोरों पर है।

कैसे हुआ हादसा 

खबरों की मानें तो यह भिडंत विशाखापट्टनम-पलासा और विशाखापट्टनम-रायगढ़ के बीच दो ट्रेनों में हुई। जिसमें दुर्घटना का कारण मानव त्रुटि बताया गया है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह दोनों ट्रेन एक ही ट्रैक पर चल रही थी। जहां विशाखापट्टनम-रायगढ़ ट्रेन को पलासा ट्रेन ने टक्कर मारी। सूत्रों की मानें तो विशाखापट्टनम-पलासा ट्रेन बहुत ही धीमी गति से चल रही थी। इस ट्रेन को पीछे से विशाखापट्टनम-रायगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन ने जोर की टक्कर मार दी। आपको बता दें कि यह भिडंत विशाखापट्टनम-पलासा और विशाखापट्टनम-रायगढ़ के बीच हुई।

पीएम ने किया ट्वीट

घटना की जानकारी मिलने पर पीएमओ ने ट्वीट किया, "पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और अलमांदा और कंटाकापल्ली सेक्शन के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की।"


पहले भी हुआ है ऐसा हादसा

यह टक्कर ओडिशा से 150 किमी दूर हुई, जहां लगभग पांच महीने पहले देश के इतिहास की सबसे भीषण ट्रेन त्रासदी देखी गई थी। 2 जून को बहनागा बाजार स्टेशन के पास ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना में 295 यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में घुस गई और लूप लाइन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बगल के ट्रैक पर बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए।