Excise Policy Scam: केजरीवाल आज हो सकते हैं गिरफ्तार, ED तीन बार भेज चुकी है समन

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट करके आशंका जताई है कि गुरूवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है। 

Excise Policy Scam: केजरीवाल आज हो सकते हैं गिरफ्तार, ED तीन बार भेज चुकी है समन

Excise Policy Scam: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट करके आशंका जताई है कि गुरूवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है।

ED आज चौथा समन भेज सकती है

दिल्ली शराब नीति मामले (Excise Policy Scam) में ED ने केजरीवाल को तीसरी बार समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए। उनकी तरफ से ED को 5 पन्नों के जवाब में लिख कर कहा कहा गया कि वे राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) और गणतंत्र दिवस की तैयारियों (Republic Day preparations) में व्यस्त हैं। उनसे जो भी पूछना हो लिखित में भेज दें।

आप नेता आतिशी (Minister Atishi in Delhi Government) ने अपने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि "खबर आ रही है कि अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के आवास पर कल सुबह ED की रेड पड़ेगी। गिरफ्तारी की संभावना भी है। सौरभ भारद्वाज ने लिखा- कल सुबह CM केजरीवाल के घर ED उन्हें गिरफ्तार करने वाली है।"

आम आदमी नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने भी एक्स पर पोस्ट करके सीएम केजरीवाल के गिरफ्तार होने की आशंका जताते हुए कहा कि, "सुनने में आ रहा है कल सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के घर ED पहुँच कर उन्हें गिरफ़्तार करने वाली है ।"

AAP के सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल 6 जनवरी को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 3 दिन के गुजरात दौरे पर रवाना हो रहे है। इस दौरान वे जनसभाएं करेंगे। वे जेल में बंद आप नेता चैतर वसावा से मुलाकात कर सकते हैं।

ED के तीन बार समन भेजने पर भी नहीं पेश हुए केजरीवाल

दिल्ली शराब नीति मामले में ED के तीन बार समन भेजने पर बुलाए जाने पर भी केजरीवाल नहीं पेश हुए। पहले ED ने 2 नवंबर को केजरीवाल को पेश होने के लिए कहा था लेकिन उन्होने ED के सामने पेश होने से इनकार कर दिया। उसके बाद 21 दिसंबर को उन्हें पेश होना था लेकिन केजरीवाल केजरीवाल 10 दिन के विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर चले गए थे। केजरीवाल ने इन समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया ।