Yamuna Expressway road accident: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भयानक सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 40 लोग घायल
उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को दो बसों की टक्कर में कम से कम 40 यात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Yamuna Expressway road accident: उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सोमवार को यहां फिर से बड़े सड़क हादसे दो बसें आपस में टकरा गई, करीब 3 बजे ये हादसा हुआ जिसमें कम से कम 40 यात्री घायल हो गए। ये हादसा मथुरा के पास माइलस्टोन 110 राया कट पर हुआ। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
एक बस धौलपुर से वहीं दूसरी इटावा से आ रही थी
अधिकारियों के मुताबिक, एक बस धौलपुर से नोएडा जा रही थी जबकि दूसरी बस इटावा से नोएडा जा रही थी और यह हादसा आगरा से नोएडा जाने वाली सड़क (Yamuna Expressway road accident) पर हुआ।दुर्घटना के तुरंत बाद, 31 यात्रियों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि नौ अन्य को अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
मथुरा के एसएसपी
मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे (Mathura SSP Shailesh Pandey) ने कहा, ''हादसे का शिकार हुई एक बस धौलपुर से नोएडा जा रही थी और दूसरी बस इटावा से नोएडा जा रही थी। ये दोनों बसें यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं।
भीषण ठंड और कोहरे का कहर
उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है और दिन और रात के अधिकांश समय इस क्षेत्र में कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी सीमित हो जाती है, साथ ही ऐसी दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है।