Ayodhya News: अयोध्या में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, प्रशासन ने रोका बसों का संचालन

रामलला के प्राण- प्रतिष्ठा के दूसरे ही दिन अयोध्या जाने वाले रामभक्तों की भीड़ इतनी बढ़ी कि शासन-प्रशासन में हलचल मच गई। जिसके बाद रामनगरी जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया।

Ayodhya News: अयोध्या में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, प्रशासन ने रोका बसों का संचालन

Ayodhya News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। आज यानि 23 जनवरी को रामलला की पूजा और दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ सुबह 3 बजे से ही अयोध्या पहुंच गई। रामलला के प्राण- प्रतिष्ठा के दूसरे ही दिन अयोध्या जाने वाले रामभक्तों की भीड़ इतनी बढ़ी कि शासन-प्रशासन में हलचल मच गई। जिसके बाद रामनगरी जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया। अयोध्या और बाराबंकी डीएम ने बताया कि भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या जाने वाली बसों को कुछ घंटों के लिए रो दिया गया है। 

भीड़ को नियंत्रित करने में हो रही समस्या 

डीएम बाराबंकी ने निर्देश के मुताबिक, परिवहन निगम की कोई भी बस अभी अयोध्या नहीं जा सकेगी। अयोध्या में बढ़ती हुई भीड़ को नियंत्रित करने में समस्या हो रही है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि लखनऊ से गोरखपुर मार्ग पर जाने वाली बसें रामनगर- गोंडा होते हुए संचालित कराई जाए।

अयोध्या भेजी जा रही 100 खाली बसें

रामनगरी पहुंचे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए परिवहन विभाग 100 बसों को अयोध्या भेज रहा है। परिवहन निगम को ये आदेश दिये गए है कि, बसें यात्री लेकर अयोध्या की तरफ कम से कम दो घंटे न भेजी जाए। बताया जा रहा है कि 100 से 200 बस अकेले लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना की जा रही है।

भीड़ कम होने के बाद फिर से शुरू होगा बसों का संचालन  

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक व प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई है। जिसके कारण रामनगरी आने-जाने में लोग प्रभावित होने लगे है। उन्होंने बताया कि लखनऊ परिक्षेत्र से भी 20 खाली बसें अयोध्या भेज दी गई है। जिससे श्रद्धालुओं को अयोध्या से निकालकर उनकी मंजिल की तरफ भेजा जा सके। अयोध्या में जब भीड़ कम होगी तो फिर से लखनऊ समेत अन्य स्थानों से अयोध्या के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।