Madhya Pradesh Assembly Election Vote Counting Update: MP में भाजपा बहुमत के पार,रुझान में BJP 155, कांग्रेस 72 सीट पर आगे

MP विधानसभा की 230 सीटों के लिए रविवार को सुबह 8 बजे से काउंटिग जारी है। शुरुआती रुझान में भाजपा 155 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। और वहीं कांग्रेस 72 सीटों पर आगे चल रही है।

Madhya Pradesh Assembly Election Vote Counting Update: MP में भाजपा बहुमत के पार,रुझान में BJP 155, कांग्रेस 72 सीट पर आगे

Madhya Pradesh Assembly Election Vote Counting Update: MP विधानसभा की 230 सीटों के लिए रविवार को सुबह 8 बजे से काउंटिग जारी है। शुरुआती रुझान में भाजपा 155 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। और वहीं कांग्रेस 72 सीटों पर आगे चल रही है। 3 सीटों पर अन्य पार्टियां आगे चल रही हैं। 41 सीटों पर बढ़त का अंतर 1 हजार से भी कम है। मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए 116 सीट चाहिए।

रुझान में भारतीय जनता पार्टी को बढ़ते मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, , 'भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है।' उन्होंने कहा, 'MP के मन में मोदी है और मोदी के मन में MP है।' पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'मुझे मध्यप्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास है कि लोग अपना भविष्य सुरक्षित रखेंगे।'

दूसरे पोस्ट में शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि," मध्यप्रदेश में भाजपा की यह शानदार विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जी के प्रति असीम श्रद्धा और अकाट्य विश्वास तथा उन्होंने जो यहाँ सभाएं की और जनता से अपील की, वह जनता के दिलों को छू गयी और उसी के कारण यह परिणाम आ रहे हैं। डबल इंजन की सरकार, दिल्ली में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जो काम किया, उसे हमने यहाँ इम्प्लीमेंट किया और यहाँ जो योजनाएँ बनीं, लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना तक का जो अद्भुत सफर तय किया, गरीबों, किसानों, भांजे-भांजियों के लिए जो काम हुए, वो भी जनता के दिल को छू गये।