Agra News: तालाब में नहाने उतरी 8 बच्चियां डूबीं, 4 की मौत, 2 की तलाश जारी
आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे के पास आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां थाना खंदौली क्षेत्र में बने एक तालाब में 8 बच्चे डूब गए। जिसमें 4 बच्चियों की मौत हो गई। 2 बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दो बच्चियों की तलाश जारी है।
Agra News: आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) के पास आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां थाना खंदौली क्षेत्र (Police Station Khandauli Area) में बने एक तालाब में 8 बच्चे डूब गए। जिसमें 4 बच्चियों की मौत हो गई। 2 बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दो बच्चियों की तलाश जारी है।
तालाब में नहाने उतरी थीं बच्चियां
दरअसल, यमुना एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज (Yamuna Expressway Interchange) पर एक तालाब है। इसी के पास घुमंतू जाति के कुछ लोग झोपड़ी बनाकर रहते हैं। इस बीच बारिश के बीच तालाब में पानी भर गया है। जहां घुमंतू जाति की महिलाएं कपड़े धो रही थीं, उनके साथ कई किशोरियां भी थी। इस दौरान किशोरियां तालाब में नहाने के लिए उतर गईं। तभी एक बच्ची का पैर फिसल गया, उसे बचाने की कोशिश में सभी बच्चे डूबने लगे। बच्चों का शोर सुनकर किनारे पर कपड़े धो रही महिला भी तालाब में कूद गई, और बच्चों को बचाने में वह भी डूब गई। इस दौरान बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर पास में क्रिकेट खेल रहे युवक भी दौड़कर वहां पुहंच गए।
2 बच्चों की तलाश जारी
वहीं घटना की सूचना मिलते ही इंटरचेंज पर बनी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी और होमगार्ड भी बच्चों को बचाने के लिए तालाब में उतर गए। वे बड़ी मुश्किल से महिला और 4 बच्चों को बाहर पाए है। लेकिन, इस बीच तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई है। 2 बच्चों की तलाश जारी है।
8 से 12 वर्ष के हैं सभी बच्चे
जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। गोताखोर दो बच्चों की तलाश कर रहे हैं। सभी बच्चे 8 से 12 वर्ष के बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें..