MAU ELECTION UPDATE: घोसी उपचुनाव में सपा की शानदार जीत

MAU ELECTION UPDATE: घोसी उपचुनाव में सपा की जीत पर अखिलेश बोले- भारत में 'इंडिया' की जीत की शुरुआत

MAU ELECTION UPDATE: घोसी उपचुनाव में सपा की शानदार जीत

MAU ELECTION UPDATE: उत्तर प्रदेश की घोसी उपचुनाव(ghosi upchunav) के आ रहे नतीजों से समाजवादी पार्टी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल में माने जा रहे घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी(samajvadi party) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह(sudhakar singh) नें जीत हासिल की है।

अखिलेश यादव ने कहा कि ये भाजपा की तोड़फोड़ और समाज को बांटने वाली नकारात्मक राजनीति की ये मुंहतोड़ हार है। ये झूठे प्रचार और जुमलाजीवियों की पराजय है। सपा मुखिया ने कहा कि ये व्हाट्सअप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया द्वारा फैलायी जा रही सामाजिक घृणा, भ्रामक सूचनाओं और राजनीतिक मिथ्या की पराजय है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ये बुलडोज़र और बुल से त्रस्त जनता का शासन-प्रशासन को करारा जवाब है। ये कुछ स्थानीय नेताओं की इस ग़लतफ़हमी की भी हार है कि एक समुदाय के लोग हमारी जेब में हैं। ये 'गिरगिटी प्रत्याशियों को भी एक संदेश है कि जनता उनके असली रंग पहचान गई है। ये उस अच्छी सोच वाले सर्वसमाज और पीडीए के एक साथ आने की जीत है, जो समाज के हर वर्ग को बराबर का हक़ देकर हर किसी की तरक़्क़ी