Lalitpur News: लुटेरों ने पति को बंधक बनाकर घर में की डकैती,मां और 1 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या

घटना के बाद पति ने बताया कि बदमाश डकैती के इरादे से आए थे, और जाते वक्त लॉकर में रखे पैसे और सोने-चांदी के जेवरात लूट ले गए। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ एसपी भी मौके पर पहुंचे और घायल पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Lalitpur News: लुटेरों ने पति को बंधक बनाकर घर में की डकैती,मां और 1 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या

Lalitpur News: ललितपुर से हत्या और लूट का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां लुटेरों ने 1 साल की मासूम बच्ची तक पर रहम नहीं किया। रविवार देर रात बदमाशों ने कोतवाली सदर (Lalitpur Kotwali Sadar) के मोहल्ला चांदमारी रेलवे कॉलोनी में रहने वाले नीरज कुशवाहा के घर पर घुसकर नीरज को बंधक बनाया और उसके बाद उसकी पत्नी और 1 साल की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल रविवार रात डेढ़ बजे 27 साल के नीरज कुशवाहा के घर में छत की सीढियों के रास्ते करीब 6 बदमाश दाखिल हुए और कमरे में बैठकर मोबाइल चला रहे नीरज के मुंह में मोजे ठूंस कर उसे कुर्सी से बांध दिया। इसके बाद बदमाश दूसरे कमरे में गए जहां नीरज की पत्नी मनीषा, 1 साल की बेटी निपेक्षा के साथ वीडियो बना रही थी। इसी दौरान बदमाशों ने मनीषा के सिर पर हमला किया और निपेक्षा का गला दबाकर उसे भी मार डाला।

पैसे और जेवरात लूटे

घटना के बाद पति ने बताया कि बदमाश डकैती के इरादे से आए थे, और जाते वक्त लॉकर में रखे पैसे और सोने-चांदी के जेवरात लूट ले गए। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ एसपी भी मौके पर पहुंचे और घायल पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और सभी सबूत इकट्ठा किए। 

सबसे बड़ा सवाल

वहीं पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर डकैत लूट के इरादे से आए थे तो फिर उन लोगों ने महिला और उसकी बेटी की हत्या क्यों की। साथ ही पुलिस इस सवाल का भी जवाब तलाश रही है कि जब मां-बेटी की निर्मम हत्या कर दी तब पति को सिर्फ मामूली रूप से घायल क्यों किया? इन्हीं सवालों को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है और साथ ही पति और अन्य लोगों से पूछताछ भी कर रही है।

पुलिस को पति पर शक

नीरज की बताई कहानी से पुलिस संतुष्ट नहीं नजर आई, और घटना में पति की भूमिका को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में पिछले 12 घंटे से घर में कोई आते नहीं दिखा। वहीं महिला की ज्वैलरी भी घर से ही बरामद हुई है, न ही किसी भी तरीके की कोई लूट हुई है। जिसके बाद पुलिस ने कहा कि सभी सबूतों और बयानों से पति की ही भूमिका संदिग्ध लग रही है।

दहेज हत्या का लगाया आरोप 

वहीं मनीषा के परिवार वालों ने बताया कि बेटी को दहेज के लिए पूरा परिवार प्रताड़ित कर रहा था जिसके चलते उन्होंने नीरज और उसके परिवार पर दहेज का आरोप लगाते हुए पुलिस में हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।