Mamata Banerjee: फिर चोटिल हुई ममता बनर्जी, हैलीकॉप्टर चढ़ते वक्त हुआ हादसा

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिका पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है। सभी पार्टियों के नेता इन दिनों चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रहे है। वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी आज कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी लेकिन कार्यक्रम से वापस आने के दौरान ही वो हेलीकॉप्टर में गिर गई और चोट लग गई।

Mamata Banerjee:  फिर चोटिल हुई ममता बनर्जी, हैलीकॉप्टर चढ़ते वक्त हुआ हादसा

Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) को लेकर सभी राजनैतिका पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है। सभी पार्टियों के नेता इन दिनों चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रहे है। वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Bengal CM Mamata Banerjee) भी आज कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी लेकिन कार्यक्रम से वापस आने के दौरान ही वो हेलीकॉप्टर में गिर गई और हल्की सी चोट लग गई। जानकारी के मुताबिक सीएम को यह चोट दुर्गपुर में हेलीकॉप्टर चढ़ते समय लगी। बता दें कि जैसी ही वह हैलीकॉप्टर मे चढ़कर सीट पर बैठने लगे इस दौरान ही उनका पैर फिसला और वो  गिर गई। 

चोट लगने के बाद भी की चुनावी यात्रा

सूत्रों की मानें तो ममता आज दुर्गपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी, जहां उन्हें ये चोट लग गई। इसके बावजूद भी सीएम बनर्जी दुर्गपुर से  आसनसोल के लिए रवाना हुईं। बता दें कि ममता बनर्जी इन दिनों ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है। वेस्ट बंगाल में इस बार सात चरणों में चुनाव हो रहा है ऐसे में वो चुनाव को लेकर काफी भागदौड़ कर रही है। ममता के गिरने का वीडियो भी सामने आया है।जिसमें साफ दिख रहा है कि ममता अपनी कार से निकलकर हेलिकॉप्टर में चढ़ रही थीं। इसी दौरान हेलिकॉप्टर के गेट पर उनका पैर फिसला और वो गिर गईं।

जनवरी में हुआ था सीएम ममता का एक्सीडेंट

बता दें कि इस साल के शुरुआत में ही ममता बनर्जी का रोड एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनके सिर पर काफी चोट आई थी। वह 24 जनवरी को बाई रोड बर्धमान से कोलकाता लौट रही थीं। इस दौरान तेज बारिश हो रही थी और साथ ही धुंध की वजह से अचानक कार के ब्रेक लगाने से ममता का सिर टकरा गया था, जिससे उन्हें हल्की चोट आई थी।
वहीं इसके बाद ममता बनर्जी 14 मार्च अपने घर में फिसल कर गिर गई थी, जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गई थी। इस दौरान उन्हें टांके भी लगे थे। 

यह भी पढ़ें- https://dailyline.in/Mamata-Banerjee-Head-Injury-SIT-to-investigate-shock-theory-behind-Mamata-Banerjees-injury

यह भी पढ़ें- https://dailyline.in/Mamta-Banerjie-Accident:-Bengal-CM-Mamata-Banerjee-got-injured-Mamta-fell-due-to-push-from-behind