Fredericks Death: नही रहें सीआईडी के चहेते सितारे फ्रेडिक्स, 57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
फ्रेडिक्स लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह लीवर डैमेज की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें 1 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई।
Fredericks Death: फेमस क्राइम शो 'सीआईडी' CID) में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस (Dinesh Phadnis) का मुंबई में निधन हो गया। 57 साल की उम्र में एक्टर ने आखिरी सांस ली।
अस्पताल में थे भर्ती
फ्रेडिक्स लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह लीवर डैमेज की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें 1 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 57 वर्षीय अभिनेता को मुंबई के तुंगा अस्पताल (Tunga Hospital) में भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई।
बता दें कि इससे पहले एक्टर के दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आई थी, हालांकि ये अफवाहें झूठी थी और इसे अभिनेता दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty) ने खारिज किया था।
दौलत नगर श्मशान घाट में होगा अंतिम संस्कार
सभी के चहेते फ्रेडिक्स दुनिया को इतनी जल्दी छोड़ कर चले जायेंगे किसी ने सोचा भी नही था। 'सीआईडी' के सभी कलाकार, जो एक-दूसरे के बेहद करीब माने जाते हैं, फडनीस के आवास पर पहुंचे हैं। उनका अंतिम संस्कार आज दौलत नगर श्मशान घाट (Daulat Nagar Cremation Ground) पर किया जाएगा।
'सीआईडी' 1998 में टेलीविजन पर प्रसारित होना शुरू हुआ और 2018 तक शानदार प्रदर्शन किया। यह भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है। दिनेश ने शो में फ्रेड्रिक्स की भूमिका निभाई और उनके किरदार को दर्शकों ने उनकी कॉमिक टाइमिंग और शो के अन्य किरदारों, खासकर शिवाजी साटम के एसीपी प्रद्युम्न (ACP Pradyumna) के साथ मजेदार नोक-झोंक के लिए पसंद किया। उनकी एक्टिंग लोगों के दिलों को खूब भाती थी, लोग उनके मजाकिया अंदाज को काफी पसंद करते थे। ये शो भले ही 2018 में खत्म हो गया हो लेकिन इस शो की यादें आज भी लोगों के जहन में है। शो का हर किरदार बहुत ही शानदार था।