JSSC Constable Exam 2023: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने कॉन्स्टेबल के 4919 पदों पर निकाली वैकेंसी

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने जिला स्तर पर आरक्षी सम्वर्ग के अंतर्गत कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा - 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है।

JSSC Constable Exam 2023: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने कॉन्स्टेबल के  4919 पदों पर निकाली वैकेंसी

JSSC Constable Exam 2023: ये खबर उन लोगों के लिए है जो झारखण्ड कॉन्स्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। युवाओं के लिए खुशखबरी है कि झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जिला स्तर पर आरक्षी सम्वर्ग के अंतर्गत कॉन्स्टेबल (Constbale) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा - 2023 (JSSC Constable Exam 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। आयोग की ओर से बुधवार, 20 दिसंबर 2023 को जारी नोटिफिकेशन नंबर 17/2023 के मुताबिक रांची, खूंटी, समिडेगा, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, गिरीडीह, बोकारो, धनबाद, पलामू, लातेहार, दुमका, जामताड़ा, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज समेत अन्य जिलों में कुल 4919 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी।

इस डेट से करें आवेदन 

JSSC की ओर से विज्ञापित कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट, jssc.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित पेज पर जाकर अप्लाई करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगा। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 फरवरी 2024 तक है।  आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जो कि राज्य की अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये ही है।

SSC कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड लिंक

आवेदन करने की योग्यता

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा पास की हो। उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 25 साल के बीच हो। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में झारखण्ड सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अनारक्षित वर्ग में आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए एग्जाम नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ें।