Education Loan: अब पढ़ाई के लिए पैसा नहीं बनेगा रुकावट, एजुकेशन लोन लेना हुआ आसान, जानिए क्या है नियम व शर्तें
बैंक से मिलने वाले एजुकेशन लोन से फीस भरने की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल जाता है। यहां तक कि विदेश में पढ़ने का सपना भी एजुकेशन लोन के जरिये पूरा जो जाता है।
Education Loan: कई बार ऐसा होता है कि हमें आगे की पढ़ाई करनी होती है या कोई मनपसंद कोर्स होता जिसके जरिये हम अपने आगे का करियर डिसाइड करते हैं, लेकिन हमारे सामने जब पैसे की समस्या आती है तो वो सपने टूट जाते हैं, संस्थानों के भारी भरकम फीस देने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में हमारी मदद करता है एजुकेशन लोन। जो मेडिकल से लेकर इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट सहित अन्य कोर्सेज के लिए बैंक मुहैया कराता है।
बैंक से मिलने वाले एजुकेशन लोन से फीस भरने की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल जाता है। यहां तक कि विदेश में पढ़ने का सपना भी एजुकेशन लोन के जरिये पूरा जो जाता है। तो अगर आप भी Education Loan लेना चाहते हैं तो आपको ये जानना बेहद जरुरी है कि एजुकेशन लोन के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है।
एजुकेशन लोन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होती है जरूरत
बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र (पासपोर्ट/ ड्राइविंग/वोटरआईडी), प्रवेश परीक्षा परिणाम, जिस कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लीयर किया है उसका प्रूफ, एज प्रूफ, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स दोनों का आधार कार्ड सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है। इसके साथ ही यह भी चेक किया जाता है कि कहीं कोई पिछला लोन तो बकाया नहीं है।
एजुकेशन लोन लेने के नियम व शर्तें
एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को देश का नागरिक होना चाहिए। स्टूडेंट का एकेडिमक रिकॉर्ड बेहतर होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार जिस कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहता है उसमें नौकरी मिलने की कितनी संभावना है। इसके अलावा कुछ अन्य पहलुओं की जांच करने के बाद बैंक, स्टूडेंट्स को लोन देता है। बता दें कि बैंक अलग-अलग लोन देता है। इसके तहत, कुछ ऋण स्टूडेंट्स खुद लेते हैं। वहीं, कभी-कभी पैरेंट्स भी बच्चों की पढ़ाई के नाम पर बैंक से लोन लेते हैं। तो इन नियम और शर्तों के आधार पर आप भी मनचाहे क्षेत्र में अपने बच्चों का करियर बड़ी आसानी से बना सकते हैं।