Lucknow Road Accident: लखनऊ में हुआ भीषण सड़क हादसा, 2 भाईयों की मौत, 3 दोस्त गंभीर रुप से घायल

शनिवार देर रात बड़ी लाल कुर्ती इलाके के पास एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया

Lucknow Road Accident: लखनऊ में हुआ भीषण सड़क हादसा, 2 भाईयों की मौत, 3 दोस्त गंभीर रुप से घायल

Lucknow Road Accident: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैंट इलाके में बीती रात एक भयंकर सड़क हादसा हो गया, जिसमें गाड़ी सवार 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। दरअसल शनिवार देर रात बड़ी लाल कुर्ती इलाके के पास एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया‚ जबकि 3 की हालत गंभीर है, और उनका इलाज चल रहा है।

चाय पीने जा रहे थे चारबाग

जानकारी के मुताबिक मरने वालों में शामिल विकास मौर्य मेट्रो में इंजीनियर थे‚ और वो आजमगढ़ निवासी मृत डेंटिस्ट डा. अजय कुमार के साथ पीजीआई इलाके में एक अपार्टमेंट में किराये पर रहते थे। बीती रात एल्डिको उद्यान- 2 पीजीआई में रहने वाले सौरव कुमार‚ सौरव का चचेरा भाई अपने दोस्तों के साथ अमित कुमार‚ अजय कुमार, अमित मौर्य और विकास मौर्य चाय पीने के लिए चारबाग जा रहे थे इसी दौरान ये हादसा हो गया।

3 की हालत गंभीर

हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने देर रात मौके पर पहुंचकर ट्रामा सेन्टर भेजा‚ जहां ड़ाक्टर ने विकास मौर्य और डॉक्टर अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल अमित गुप्ता‚ सौरभ व अमित मौर्य की हालत गंभीर बनी हुई है। 

कटर से काटकर निकाला

राहगीरों के सूचना देने के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। कार पेड़ से इस तरह चिपक गई थी कि कार को कटर से काटकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। 

कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर

पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक अजय पेशे से डेंटिस्ट थे और निगोहा में तेजस डेंटल क्लीनिक चलाते थे। वहीं विकास लखनऊ मेट्रो में इंजीनियर था, और दो दिन पहले ही उसका प्रमोशन हुआ था।