Weather Update: त्रिपुरा में भारी बारिश से 7 लोगों की मौत, कई राज्यों में अलर्ट
देशभर में भारी बारिश तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश जारी है। मानसून सीजन आधा बीतने के बाद भी कई इलाकों में गर्मी-उमस है। मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Weather Update:देशभर में भारी बारिश तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश जारी है। मानसून सीजन आधा बीतने के बाद भी कई इलाकों में गर्मी-उमस है। मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं त्रिपुरा में तीन से चार स्थानों पर लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि दो ग्रामीण लापता हो गए। साथ ही राहत और बचाव के प्रयास जारी हैं। राजस्थान में तेज बारिश के साथ मध्य प्रदेश में भी भारी बरसात से कालीसिंध, चंबल समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
इस बार यूपी में हुई कम बारिश
वहीं बात करें इस बार के मौसम की तो राज्य में 19 अगस्त तक 53 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश की संभावना है। वहीं अभी तक प्रदेश में सामान्य से 10% कम बारिश हुई है। राजधानी दिल्ली में भी एक हफ्ते बाद यहां मंगलवार को तेज बारिश हुई।
IMD ने जारी किया इन राज्यों में अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं उत्तराखंड, पूर्व उत्तर प्रदेश, पूर्व राजस्थान, छत्तीसगढ़, सिक्किम, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।