Lucknow News: लखनऊ में मरीन ड्राइव पर हुड़दंग करने वाले 16 आरोपी गिरफ्तार, सीएम योगी ने लिया एक्शन
बीती 31 जुलाई को राजधानी लखनऊ में हुई तेज बारिश के चलते मरीन ड्राइव के इलाके में युवती को गिराकर बैडटच करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो रातों तक सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं 36 घंटों के अंदर पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Lucknow News:बीती 31 जुलाई को राजधानी लखनऊ में हुई तेज बारिश के चलते मरीन ड्राइव के इलाके में युवती को गिराकर बैडटच करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो रातों तक सर्च ऑपरेशन चलाया। सोशल मीडिया के 200 वीडियो देखे। शहर में लगे 1000 CCTV कैमरों की फुटेज देखी गई। साथ ही लखनऊ पूर्वी पुलिस की पांच टीमों के साथ सभी थानों के पुलिसकर्मियों की मदद ली गई। वहीं 36 घंटों के अंदर पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीएम योगी ने लिया एक्शन
सीएम योगी ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया और बड़ा एक्शन लेते हुए दो IPS अफसर DCP पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, ADCP अमित कुमावत और ACP अंशू जैन को हटा दिया।साथ ही SHO गोमती नगर दीपक कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी समेत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया गया।
ये भी पढ़ें-Lucknow News : बारिश में युवती से बदसलूकी, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, सीएम योगी का यूपी पुलिस पर बड़ा एक्शन
वहीं सीएम योगी ने इस घटना का जिक्र विधानसभा में भी किया। इस दौरान वह गुस्से में नजर आए। उन्होंने कहा- मेरे पास पूरी लिस्ट आई है। पहला अपराधी- पवन यादव। दूसरा- मोहम्मद अरबाज। सीएम ने सपा का नाम लिए बिना कहा कि ये हैं आपके सद्भावना वाले लोग। हम इनके लिए सद्भावना ट्रेन चलाएंगे क्या? इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी। अब आप चिंता मत करो।
अभी तक इन आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक अब तक गिरफ्तार हुए आरोपियों में विनय खंड के रहने वाले अर्जुन अग्रहरि, रतन गुप्ता, उन्नाव के अजगैन निवासी प्रियांशु शर्मा, कल्याणपुर निवासी आशीष सिंह, विकास भंडारी, विज्ञान खंड निवासी अमन गुप्ता, बाराबंकी के बदोसराय निवासी अनिल कुमार, हजरतगंज के प्रयाग नारायण रोड निवासी मनीष कुमार, अभिषेक तिवारी, गोमती नगर विस्तार निवासी कृष्णकांत, खरगापुर निवासी जय किशन और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर महिला की लज्जा भंग करने और अश्लीलता की धारा लगाई है।
ये भी पढ़ें..
Monsoon News: देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने मचाई तबाही, यूपी के 350 गांव बाढ़ में डूबे