Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का दौर जारी, आज ये नेता कर रहे चुनावी रैलियां

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का दौर जारी है। सियासी दलों के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज राजस्थान में एक रैली की।

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का दौर जारी, आज ये नेता कर रहे चुनावी रैलियां

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दूसरे चरण के लिए प्रचार का दौर जारी है। सियासी दलों के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज राजस्थान (Rajasthan) में एक रैली की। पीएम मोदी ने राजस्थान के टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। राजस्थान के बाद पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए। वे छत्तीसगढ़ में दो दिन आज और कल रहेंगे। वे छत्तीसगढ़ में तीन लोकसभा सीटों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा लोकसभा सीट और धमतरी के श्यामतराई में एक-एक जनसभा करेंगे। वहीं कल यानी 24 अप्रैल को पीएम मोदी अंबिकापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

सीएम योगी की अमरोहा, बागपत और मेरठ में चुनाव हुंकार

उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज अमरोहा, बागपत और मेरठ में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गौतमबुद्धनगर में जनसभा करेंगे। दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बेंगलुरु में रोड शो करेंगे। वे बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो करेंगे।  

अलीगढ़ और बागपत में अखिलेश की रैलियां

यूपी में इंडिया गठबंधन को और मजबूत करने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) चुनावी मैदान में हैं। अखिलेश यादव आज अलीगढ़ और बागपत में रैली करेंगे। वे इंडिया गठबंधन के अलीगढ़ के प्रत्याशी विजेंद्र सिंह (Vijendra Singh) और बागपत से प्रत्याशी अमरपाल शर्मा (Amarpal Sharma) के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

प्रियंका गांधी बेंगलुरु दक्षिण में रैली को करेंगी संबोधित 

दूसरी तरफ, बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) आज मेरठ और अलीगढ़ में जनसभा करेंगी। वे बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज बेंगलुरु दक्षिण में रैली को संबोधित करेंगी। कांग्रेस महासचिव आज चित्रदुर्ग और बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगी। प्रियंका कांग्रेस प्रत्याशी और पुर्व विधायक सौम्या रेड्डी के समर्थन में वोट मांगेंगी।