Gautam Gambhir Quits BJP: लोकसभा चुनाव से पहले गौतम गंभीर का बड़ा ऐलान, राजनीति से लेंगे सन्यास

पूर्वी दिल्ली से लोकसभा के सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति से दूर होने का फैसला किया है। गौतम ने राजनीति से सन्यास लेने की बात कह कर हर किसी को चौंका दिया है। 

Gautam Gambhir Quits BJP: लोकसभा चुनाव से पहले गौतम गंभीर का बड़ा ऐलान, राजनीति से लेंगे सन्यास

Gautam Gambhir Quits BJP: पूर्वी दिल्ली से लोकसभा के सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति से दूर होने का फैसला किया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस बात की जानकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर कर दी है। बता दें कि गंभीर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा के सांसद है। गौतम ने राजनीति से सन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया है। 

 गंभीर ने पोस्ट में लिखी ये बात

गंभीर ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी हृदय से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द!'  गौतम के  इस पोस्ट से यह बात साफ हो गई है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नही लड़ेंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर के हैं

गौतम गंभीर राजनीति में आने के बाद भी क्रिकेट जुड़े हैं। सांसद बनने के बाद भी उनको कई बार मैच में कमेंट्री करते हुए देखा जा गया है। जिसको लेकर उनको कई बार ट्रोल भी किया गया। इसके साथ गौतम गंभीर IPLमें कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर भी हैं। IPL के पिछले सीजन में वो लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे। गौतम का राजनीति से