Narendra Modi: चुनावी रैली में PM ने बोला हमला, कांग्रेस वालों ने तो महादेव को भी नहीं छोड़ा

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वालों ने तो महादेव तक को नहीं छोड़ा, इन्होंने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया।

Narendra Modi: चुनावी रैली में PM ने बोला हमला, कांग्रेस वालों ने तो महादेव को भी नहीं छोड़ा

Narendra Modi: महादेव सट्टेबाजी ऐप को लेकर एक फिर से राजनीति शुरु हो गई है। आगामी लोकसभा और 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान महादेव सट्टेबाजी ऐप एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। 

फिर से कैसे शुरु हुआ ये मामला

दरअसल महादेव सट्टेबाजी ऐप का मामला फिर से तब सामने आया जब इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति असीम दास ने बीती गुरुवार रात ईडी के सामने यह खुलासा किया कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को 508 करोड़ रुपए दिए हैं।

पीएम ने रैली में किया हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ के दुर्ग पहुंचे हैं। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वालों ने तो महादेव तक को नहीं छोड़ा, इन्होंने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने सट्टेबाजी के जरिए जनता का पैसा लूटा है और अब इन्होंने महादेव के नाम पर घोटाला कर दिया है। प्रधाननंत्री ने यह भी कहा कि भूपेश बघेल को जवाब देना चाहिए कि दुबई में बैठे घोटाले के आरोपियों से उनका क्या समबंध है। इन आरोपों का अब उन्हें जवाब देना चाहिए।

ये भी पढ़ें- महादेव सट्टेबाजी ऐप में आया भूपेश बघेल का नाम, प्रमोटर्स से लिए 508 करोड़ रुपए


बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर्स से 508 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगा है। जिसको लेकर अब भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है।

सीएम बघेल ने मोदी को घेरा

अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर सीएम बघेल ने कहा है कि बीजेपी वाले सीधे लड़ाई नहीं लड़ सकते इसलिए CBI और ED की मदद से लड़ रहे हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि आप मुझे बदनाम करना चाहते हैं, क्यूंकि आप डरे हुए हैं। सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि दुबई के लोगों से आपका क्या सम्बन्ध है। मैं आपसे पूछता हूं कि आप महादेव सट्टेबाजी ऐप को बंद क्यों नहीं करते और अगर आप इसे बंद नहीं करते हैं, तो इसका मतलब यह है कि आपने डील की है।