Lok Sabha Elections : उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन के लिए भाजपा की बड़ी बैठक शुरू
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची के नामों पर विचार मंथन करने के लिए भाजपा मुख्यालय में पार्टी की बड़ी बैठक शुरू हो गई है।
Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची के नामों पर विचार मंथन करने के लिए भाजपा मुख्यालय में पार्टी की बड़ी बैठक शुरू हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्यवार उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर चर्चा कर रहे हैं।
BJP उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर चर्चा
बैठक में शामिल होने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित अन्य कई राज्यों के कोर कमेटी के नेता पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं।
गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के नेता मौजूद
नड्डा और शाह गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना भाजपा प्रदेश कोर कमेटी के नेताओं संग अलग-अलग बैठक कर इन राज्यों में बची हुई लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर विचार मंथन करेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए इन राज्यों के चुनाव प्रभारी, सह चुनाव प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कोर कमेटी के महत्वपूर्ण नेता भी पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं।
ये भी पढ़ें-UP BJP List: बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, यूपी से 51 उम्मीदवारों के नाम शामिल
आपको बता दें कि भाजपा ने 2 मार्च को अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें मध्य प्रदेश से 24, गुजरात से 15 और तेलंगाना से 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था।