UP BJP List: बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, यूपी से 51 उम्मीदवारों के नाम शामिल
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने शनिवार शाम को 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 195 नामों का ऐलान किया है। इसमें 34 केंद्रीय मंत्रियों को टिकट मिला है।
UP BJP List: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी (BJP) ने शनिवार शाम को 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 195 नामों का ऐलान किया है। इसमें 34 केंद्रीय मंत्रियों को टिकट मिला है। वहीं पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 51 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में पिछले चुनाव में हारी हुई चार सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया गया है। जबकि, 44 पुराने चेहरे और वर्तमान सांसदों को फिर से टिकट दिया हैं।
बीजेपी ने 4 नए चेहरों को दिया मौका
बीजेपी ने श्रावस्ती, नगीना, अंबेडकरनगर और जौनपुर सीट पर नए चेहरों को मौका दिया दिया है। इसमें श्रावस्ती सीट से एमएलसी साकेत मिश्रा, बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रितेश पांडेय को अंबेडकरनगर से, जौनपुर सीट से कृपा शंकर सिंह को और नगीना सीट से अपने विधायक ओम कुमार को उतारा है।
34 केंद्रीय मंत्रियों को मिला टिकट
वहीं 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी (PM Modi) एक बार फिर से काशी से, सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अमेठी से, लाल यादव निरहुआ को आजमगढ़ से, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को लखीमपुर से, मोहनलालगंज सीट से सांसद कौशल किशोर को, डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल को, महेंद्र नाथ पांडे को एक बार फिर चंदौली से बीजेपी ने मैदान में उतारा है।
76 साल की हेमा मालिनी को भी टिकट
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 5 ऐसे मौजूदा सांसद हैं, जिनकी उम्र 75 साल से ज्यादा है। कहा जा रहा था कि इस बार पार्टी इन सांसदों का टिकट काट सकती है। इसमें मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी, बरेली से संतोष गंगवार, कानपुर से सत्यदेव पचौरी और बहराइच से अक्षयवर लाल गौड़ शामिल हैं। बीजेपी की शुरू से ही यह रणनीति भी रही है कि युवा चेहरों को ही मैदान में उतारना है और 75 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों को टिकट नहीं देना है। लेकिन, बीजेपी ने अपनी पहली सूची में ही 76 साल की हेमा मालिनी को मथुरा से टिकट दे दिया है।