UP Vidhansbha Satr: जयंत चौधरी के बीजेपी में जाने पर बोले शिवपाल यादव, कहा- ‘वो कहीं नहीं जा रहे’

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र जारी है। सत्र के बीच सत्ता और विपक्ष के विधायक सदन में अपनी राय पेश कर रहे है।

UP Vidhansbha Satr: जयंत चौधरी के बीजेपी में जाने पर बोले शिवपाल यादव, कहा- ‘वो कहीं नहीं जा रहे’

UP Vidhansbha Satr: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र जारी है। सत्र के दौरान आज 9 फरवरी को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, राहुल को प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनने का फोबिया है। राहुल फ्रस्ट्रेट हैं। वहीं, शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) किसानों की लड़ाई कमजोर नहीं पड़ने देंगे। वह कहीं नहीं जा रहे हैं।

स्वामी प्रसाद फिर उठाया जातीय जनगणना का मुद्दा 

सपा विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य (SP MLA Swami Prasad Maurya) ने सदन में एक बार फिर जातीय जनगणना (caste census) का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आरक्षण का कत्ल किया जा रहा है। कहने के लिए 27 प्रतिशत का आरक्षण है, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है।

‘पिछले चुनावों में कई नेताओं ने दल बदला’

जयंत चौधरी के बीजेपी ज्वाइनिंग के कयास पर मंत्री दयाशंकर (Minister Dayashankar) ने कहा कि चुनाव चाहे 2012, 2014, 2019 या फिर 2022 का रहा हो। कई नेता दल बदलते हैं। वहीं आरएलडी विधान मंडल दल के नेता राजपाल बालियान (Rajpal Balyan) ने सभी विधायकों को 11 फरवरी को राम लला के दर्शन करने के लिए अयोध्या चलने का न्योता दिया है।

‘कानून को चुनौती देने का अधिकार किसी को नहीं’

कांग्रेस नेता विधान मंडल आराधना मिश्रा मोना (Aradhana Mishra Mona) ने कहा कि सभी को कानून का पालन करना चाहिए। किसी को भी कानून व्यवस्था को चुनौती देने का अधिकार नहीं। पूरी घटना की जांच होनी चाहिए। जिन्होंने कानून व्यवस्था की बिगाड़ने की कोशिश की है, उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए।

जयंत किसानों की लड़ाई कमजोर नहीं होने देंगे- शिवपाल

जयंत चौधरी के एनडीए के साथ जाने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि हम उनके पिताजी को भी जानते थे, वह किसानों की लड़ाई लड़ते थे। जयंत भी किसानों के परिवार से हैं, वह किसानों की लड़ाई कमजोर नहीं होने देंगे। जयंत कहीं नहीं जाएंगे।