Ram Gopal Yadav Controversial Statement: राम मंदिर पर सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने दिया विवादित ब्यान तो सीएम योगी ने किया पलटवार
यूपी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव से पहले एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा गरमा गया है। हालांकि इस बार यह मुद्दा समाजवादी पार्टी की ओर से उठाया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने राम मंदिर के मुद्दे पर विवादित बयान दिया है।
Ram Gopal Yadav Controversial Statement: यूपी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव से पहले एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा गरमा गया है। हालांकि इस बार यह मुद्दा समाजवादी पार्टी की ओर से उठाया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव (SP National General Secretary Ram Gopal Yadav) ने राम मंदिर के मुद्दे पर विवादित बयान दिया है। बता दें कि उन्होंने कहा कि राम मंदिर का नक्शा ठीक नहीं है। वह मंदिर बेकार का है। मंदिर ऐसे नहीं बनता है।
सीएम योगी ने किया पलटवार
रामगोपाल वर्मा के राम मंदिर वाले ब्यान पर अब सीएम योगी ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि ये लोग रामभक्त कार सेवकों पर गोली चलवाने वाले लोग हैं। इन लोगों ने लोकभावना को हमेशा आहत किया है। समाजवादी पार्टी आस्था का सम्मान नहीं करती है। ये लोग आतंकवाद के समर्थक हैं। साथ ही सीएम योगी ने ये भी कहा कि रामगोपाल यादव का बयान हिंदू विरोधी है। उन्होंने रामभक्त हिंदू समाज का अपमान किया है। रामगोपाल के बयान से समाजवादी पार्टी की मंशा सामने आ गई है। विपक्ष में राम को नकारने वाले लोग भरे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस रामविरोधी हैं। रामगोपाल यादव का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है।
डिंपल यादव ने कही ये बात
वहीं रामगोपाल यादव द्वारा राम मंदिर पर दिए गए विवादित बयान पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहा है कि जो राम को मानता है वह सबका सम्मान करेगा, सबको न्याय देने की बात करेगा। उन्होंने कहा कि राम के नाम पर वोट मांगना पूरी तरह गलत है।
डिंपल यादव ने आगे कहा, “लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान बीजेपी के प्रत्याशी और कार्यकर्ता बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी यह कोशिश सफल नहीं होने वाली। जो अभी सत्ता में हैं, वो असुर प्रवृत्ति के लोग हैं, तीसरे चरण के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का पत्ता साफ होने वाला है। संविधान खत्म करने की साजिश है। मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की बंपर जीत होने जा रही है, इसलिए भाजपा के लोग बौखलाए हुए हैं।“
बता दें कि रामगोपाल यादव ने राम मंदिर पर विवादास्पद टिप्पणी की है। उन्होंने राम मंदिर को बेकार बताया और कहा कि इसका नक्शा खराब है। यह मंदिर ठीक नहीं है, आप पहले के मंदिरों को देख लीजिए और इस मंदिर को देख लीजिए, दोनों में कितना फर्क है।