Lok Sabha Election: BJP के फायर ब्रांड नेता CM योगी की बढ़ी डिमांड, यूपी के अलावा कई राज्यों में करेंगे रैलियां
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड में है। ऐसे में चुनावी प्रचार के लिए बड़े नेताओं के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार किया जा रही है। इस बीच बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी की एक बार फिर मांग हैं। सीएम योगी की यूपी के अलावा दूसरे राज्यों में भी डिमांड काफी बढ़ गई है।
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी सियासी पार्टियों ने कमर कस ली है। इस दौरान लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी शुरू हो चुका है और चुनावी प्रचार-प्रसार (election campaigning) की रणनीति भी लगभग तय हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दिग्गज नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए मैदान में उतर आए हैं। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड में है। ऐसे में चुनावी प्रचार के लिए बड़े नेताओं के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार किया जा रही है। इस बीच बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी (CM Yogi) की एक बार फिर मांग हैं। सीएम योगी (CM Yogi) की यूपी के अलावा दूसरे राज्यों में भी डिमांड काफी बढ़ गई है।
CM योगी दूसरे राज्यों में भी बहुत लोकप्रिय
CM योगी यूपी के अलावा दूसरे राज्यों में भी बहुत लोकप्रिय हैं। वे अपने सख्त फैसले, कानून व्यवस्था (Law and order) और बिल्डोजर कार्रवाई (builder action) को लेकर काफी मशहूर हैं। जिसके चलते पिछले चुनावों के मुकाबले इस लोकसभा चुनाव में सीएम योगी की डिमांड ज्यादा है। सीएम योगी की चुनावी प्रचार के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में जनसभाएं तय हैं। वहीं इसके अलावा तमिलनाडु, हिमाचल, उत्तराखंड और बिहार में भी उनकी तेजी से मांग की जा रही है।
जहां-जहां गए सीएम योगी वहां-वहां से जीता बीजेपी का प्रत्याशी
दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। इस बीच बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीं अब पार्टी चुनाव प्रचार-प्रसार को लेकर कैलेंडर तैयार कर रही है और नेताओं की लोकप्रियता को देखते हुए उनकी चुनावी रैली, रोड शो और जनसभाओं को तय कर रही है। इस बार राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात में भी सीएम योगी की मांग बहुत ज्यादा है। बता दें कि पिछले भी कई राज्यों के चुनावों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बताया जाता है कि पिछले चुनावों में सीएम योगी चुनाव प्रचार के लिए जहां-जहां भी गए, वहां-वहां जनता का काफी अच्छा रिस्पांस मिला और वहां रिजल्ट भी अच्छा आया। यही वजह है कि यूपी के अलावा दूसरे राज्यों में भी सीएम योगी की मांग की जा रही है।