Leader of Opposition : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दी है। लोकसभा सचिवालय ने इसे लेकर लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह के हस्ताक्षर से 26 जून को एक अधिसूचना भी जारी कर दी

Leader of Opposition : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दी

Leader of Opposition : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने सदन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दी है। लोकसभा सचिवालय ने इसे लेकर लोकसभा महासचिव (Lok Sabha Secretary General) उत्पल कुमार सिंह के हस्ताक्षर से 26 जून को एक अधिसूचना भी जारी कर दी, जिसमें कहा गया है कि स्पीकर ने पार्लियामेंट एक्ट,1977 के तहत विपक्ष के नेताओं के वेतन और भत्ते की धारा-2 के संदर्भ में, लोकसभा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) के नेता राहुल गांधी को 9 जून, 2024 से लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दी है।

9 जून से नेता विपक्ष के रूप में राहुल को मान्यता

बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition in Lok Sabha) के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नवनिर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उनके आसन तक भी लेकर गए थे और प्रधानमंत्री मोदी के बाद उन्हें ही भाषण देने का अवसर भी मिला था।

मंगलवार को इंडिया गठबंधन से राहुल को विपक्ष का नेता बनाने का फैसला किया था

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Congress) मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर मंगलवार को हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाने का फैसला किया गया था। कांग्रेस ने लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब (Protem Speaker Bhartrihari Mahtab) को पत्र भेजकर इसकी जानकारी भी दी थी। लोकसभा के नए अध्यक्ष (18th Lok Sabha Speaker) का चयन हो जाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने बुधवार को इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी।