Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर दी प्रतिक्रिया, X पर किया पोस्ट

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीते दिन आए जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर आज बुधवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने X पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे हैरान करने वाले हैं।

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर दी प्रतिक्रिया,  X पर किया पोस्ट

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीते दिन आए जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर आज बुधवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने X पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे हैरान करने वाले हैं।

राहुल ने X पर किया पोस्ट 

राहुल ने X पर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया - प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है। हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे। सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद। हक़ का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।

कांग्रेस को गहराई से सोचने की जरूरत-उमर अब्दुल्ला

वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस को हरियाणा में अपनी हार के कारणों का पता लगाने के लिए गहराई से सोचना होगा। मैंने पहले ही कहा था कि हम इन एग्जिट पोल्स पर भरोसा करके अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। किसी ने नहीं सोचा होगा कि एग्जिट पोल इतने गलत होंगे। 30, 60 बन गए और 60, 30 बन गए।

वहीं हरियाणा में बीजेपी से हार पर I.N.D.I.A ब्लॉक के नेताओं ने कांग्रेस की नीति पर सवाल उठाए है। शिवसेना (उद्धव गुट) ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है कि कांग्रेस जीत को हार में बदलना जानती है। इतना ही नहीं TMC नेता साकेत गोखले ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि अहंकार और क्षेत्रीय दलों को हीन दृष्टि से देखना हार का कारण बना।