Lawrence Bishnoi: दिल्ली में गिरफ्तार हुआ लॉरेंस बिश्नोई और काला राणा सिंडिकेट का शॉर्प शूटर प्रदीप सिंह

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला राणा सिंडिकेट गिरोह के एक प्रमुख सदस्य को राजधानी दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का पकड़ा गया ये सदस्य इस गिरोह का शॉर्प शूटर बताया जा रहा है।

Lawrence Bishnoi: दिल्ली में गिरफ्तार हुआ लॉरेंस बिश्नोई और काला राणा सिंडिकेट का शॉर्प शूटर प्रदीप सिंह

Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला राणा सिंडिकेट गिरोह के एक प्रमुख सदस्य को राजधानी दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का पकड़ा गया ये सदस्य इस गिरोह का शॉर्प शूटर बताया जा रहा है। जिसे पुलिस ने रोहिणी इलाके से धर दबोचा। विशेष सेल के एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसे कई अपराधों को अंजाम तक पहुंचाने का काम गिरोह की ओर से सौंपा गया था। आरोपी की पहचान उत्तराखंड का रहने वाला 18 साल के प्रदीप सिंह के रूप में हुई है।  

इंस्टाग्राम के जरिये गिरोह में हुआ शामिल

दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधी के पास से .32 बोर की दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और नौ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने जानकारी दी कि आरोपी प्रदीप सिंह को गैंगस्टर वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिये अपने गिरोह में भर्ती किया और सिग्नल ऐप पर हरियाणा के करनाल के रहने वाले भानु राणा के संपर्क में आकर उससे जुड़ा। इसके बाद प्रदीप को  दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अलग-अलग अपराधों को अंजाम देने के लिए तैयार किया।

इस मामले में विशेष पुलिस आयुक्त एच.जी.एस. धालीवाल ने कहा कि एक टीम सिंडिकेट की गतिविधियों पर नजर रख रही है और इस प्रक्रिया में प्रदीप की सेक्टर 23, रोहिणी में गतिविधि के बारे में विशेष जानकारी मिली। जिसके बाद जाल बिछाया गया और आरोपी प्रदीप को पकड़ लिया गया।

2022 में गुरुग्राम में रहने लगा था आरोपी

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो पढ़ाई छोड़कर साल 2022 में पढ़ाई छोड़कर गुरुग्राम आ गया था, जहां वह अपने दोस्त के साथ रहने लगा। वह इंस्टाग्राम पर गैंगस्टर काला राणा की रील देखता था और उसके क्राइम करने के तरीकों से प्रेरित होता था। धालीवाल ने कहा, अगस्त 2023 में, उसने इंस्टाग्राम पर काला राणा को फॉलो करना शुरू किया और उसे मैसेज भेजकर कहा कि वह पॉपुलर होने के लिए उसके गिरोह में शामिल होने को तैयार है।

दिल्ली में बड़े अपराध को अंजाम देने वाला था आरोपी

स्पेशल सीपी ने कहा, “इसके बाद, सितंबर 2023 में, उसने काला राणा के कहने पर सिग्नल ऐप के माध्यम से भानु राणा के साथ बात करना शुरू कर दिया। इसके बाद, 30 दिसंबर, 2023 को भानु राणा ने उसे अगले 7-8 दिनों में अन्य सहयोगियों के साथ दिल्ली में एक अपराध को अंजाम देने का काम सौंपा।

भानु राणा ने उन्हें यह भी बताया कि कुछ और लोग उनसे दिल्ली में मिलेंगे और क्या काम करना है इसकी डिटेल बाद में शेयर की जाएगी। इसके अलावा, आरोपियों को सेक्टर 24, रोहिणी में हथियारों की एक खेप मिली। स्पेशल सीपी ने कहा कि 3 जनवरी को, वह गिरोह के अन्य सदस्यों से मिलने के लिए सेक्टर 23, रोहिणी आया था, लेकिन अवैध हथियार और गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया।