Mathura Murder: मथुरा में हत्या और लूट के बाद हत्यारों ने काटे महिला के नाक और कान
मथुरा के श्रीनाथ अपार्टमेंट में मणि जैन नाम की एक महिला की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने न सिर्फ लूटपाट और हत्या की बल्कि महिला के नाक और कान भी काट ले गए।
Mathura Murder: मथुरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मथुरा के श्रीनाथ अपार्टमेंट (Shreenath Apartment) में मणि जैन नाम की एक महिला की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने न सिर्फ लूटपाट और हत्या की बल्कि महिला के नाक और कान भी काट ले गए। सिर्फ इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे खून से सने हाथ पैर धोकर वहां से भागे। घटना के बाद से अपार्टमेंट डर का माहौल है। लोग यह सोच कर हैरान हैं कि गेट बंद कॉलोनी, और गार्ड की मौजूदगी में हत्यारे कॉलोनी में घुसकर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से फरार कैसे हो गए।
कौन थी मृत महिला
श्रीनाथ अपार्टमेंट के ब्लॉक नंबर 26 की दूसरी मंजिल पर प्लास्टिक कारोबारी पंकज जैन का फ्लैट है। फ्लैट में पंकज जैन की पत्नी मणि जैन (52) और उनके पिता और बेटा रहते हैं। पंकज के पिता लकवे के मरीज हैं जो न ही बैड से उठ पाते हैं और न ही कुछ बोल पाते हैं। इसी फ्लैट में मौजूद मणि जैन की बीती रात हत्या कर दी गई, जिस वक्त हत्यारे वारदात को अंजाम दे रहे थे उस समय उनके ससुर दूसरे कमरे में सो रहे थे।
घटना का पता कैसे चला
रविवार देर शाम पंकज ने घर पर फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। फोन न उठने पर पंकज ने पास के ही ब्लॉक में रहने वाले भाई राजीव जैन को फोन किया और पता करने को कहा। इसके बाद पंकज की भतीजी उनके फ्लैट पर गई तो देखा कि वहां बेड के नीचे मणि जैन का खून से लथपथ शव पड़ा था। ये देखते ही उसके होश उड़ गए जिसके बाद उसने घर पहुंचकर सब को इस मामले की जानकारी दी।
नाक और कान काटकर ले गए
हत्यारे महिला की नाक की सोने की कील और कान के कुंडलों के लिए महिला की नाक का आगे का हिस्सा और कान काटकर ले गए। पुलिस को मौका-ए-वारदात से जो सबूत मिले हैं, वो इस ओर इशारा कर रहे हैं कि बदमाश हत्या और लूट को अंजाम देने के बाद खून से सने अपने हाथ-पैर धोकर बाहर निकले हैं। जाते वक्त हत्यारों ने फ्लैट का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया था।
पुलिस को करीबियों पर शक
पुलिस को शक है कि किसी करीबी ने ही इस हत्या को अंजाम दिया है क्योंकि जिस तरह से बदमाश घर में घुसे और लूटपाट की है। उससे साफ है कि कोई जान- पहचान का व्यक्ति इसमें शामिल है। पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ में पाया कि मणि जैन हमेशा अपने फ्लैट का दरवाजा बंद करके रखती थीं और जब भी कोई गेट पर आता था तो वह पूरी तसल्ली होने के बाद ही उसे फ्लैट के अंदर आने देती थी।
गार्ड को हिरासत में लिया
अपार्टमेंट के लोग इस वारदात से खौफ में हैं। इसके साथ ही उन्होंने गार्ड पर हत्या का शक जाहिर किया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए गार्ड को हिरासत में ले लिया है हालांकि वह कुछ भी साफ तरीके से नहीं बता पा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ दिख नहीं रहा है जिसकी वजह से पुलिस ने बताया कि कोई ऐसा व्यक्ति इस वारदात में शामिल है, जो कि यह अच्छे से जानता है कि अपार्टमेंट में सीसीटीवी कहां लगे हैं।
स्तब्ध है परिवार
वहीं महिला के पति पंकज जैन और उनका बेटा इस वारदात के बाद बदहवास हैं। पुलिस ने उनसे जैसे-तैसे पूछताछ की पर परिवारजनों ने किसी से भी रंजिश या दुश्मणि न होने की बात कही है।
चीख-पुकार कैसे नहीं सुनी
इस वारदात ने पुलिस के सामने एक सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर वारदात वाले फ्लैट के एक कमरे में महिला के ससुर संतोष चंद जैन थे। सोसायटी में बाकी फ्लैट्स के बीच भी ज्यादा दूरी नहीं है तो किसी को शोर या चीख पुकार कैसे नहीं सुनाई दी। बदमाशों ने महिला का गला रेता और हाथ की कलाई काटी साथ ही कान और नाक का हिस्सा भी काटा। पुलिस यह भी अंदेशा जता रही है कि शायद बदमाशों ने फ्लैट में घुसते ही महिला का गला रेता और हाथ की कलाई काटी। या शायद बदमाशों के किसी साथी ने महिला का मुंह दबाया हो, जिससे की उसकी चीख भी न निकल सके और अन्य साथियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।