Land For Job Scam: ईडी के समन के बाद, लालू के बेटे तेजस्वी ने कोर्ट से विदेश यात्रा पर जाने की मांगी इजाजत
प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर को ईडी के सामने नहीं पेश होने पर पूछताछ के लिए नया समन भेजा है।
Land For Job Scam: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Bihar Tejaswi Yadav) को 22 दिसंबर को ईडी के सामने नहीं पेश होने पर पूछताछ के लिए नया समन भेजा है। तेजस्वी को अब 5 जनवरी को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय (ED Headquater,New Delhi) बुलाया गया है।
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड की यात्रा
बता दें कि तेजस्वी यादव ने कोर्ट से अगले साल 2024 में 6 से 18 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की यात्रा करने की अनुमति मांगी है। जिसे लेकर उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
कोर्ट ने स्वीकार की याचिका
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court, Delhi) ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की विदेश यात्रा करने की याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली है। बता दें कि इससे पहले जांच एजेंसी के द्वारा तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो पूछताछ की प्रकिया में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे।
जमानत पर है लालू परिवार
दरअसल पूरा लालू परिवार कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला (Land for Job Scam) मामले में जमानत पर है। इसी साल अक्तूबर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राजद सांसद मीसा भारती को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दी थी।
क्या है लैंड फॉर जाब स्कैम
साल 2004 से 2009 के दरमियान लालू यादव रेलवे मंत्री थे। आरोप है कि उन्होंने इसी दौरान बिहार की एक विशेष जाति समूह और बिहार के ही एक विशेष विधानसभा में रहने वाले कई लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले में उनसे जमीन ली थी।
लालू और तेजस्वी को जारी हुआ था समन
दरअसल जांच एजेंसी ईडी ने बीते दिनों दोनों बाप-बेटे, लालू यादव और तेजस्वी यादव को लैंड फॉर जाब स्कैम में पूछताछ के लिए समन भेजा था। ईडी ने तेजस्वी को 22 और लालू यादव को 27 दिसंबर को दिल्ली स्थित मुख्यालय में बुलाया था।