Lalu Yadav: मीसा भारती के नामांकन के बाद बोले लालू यादव, कहा- भारी मतों से जीत तय
बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बेटी के नामांकन के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार मीसा भारती का भारी मतों से जीतना तय है।
Lalu Yadav: बिहार (Bihar) की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट (Patliputra Lok Sabha seat) से महागठबंधन प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बेटी के नामांकन के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि इस बार मीसा भारती (Misa Bharti) का भारी मतों से जीतना तय है।
इंडिया गठबंधन को चुनना और पीएम मोदी को हराना है- लालू
लालू यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन (india alliance) को चुनना है और पीएम मोदी (PM Modi) को चुनाव हराना है। उन्होंने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) रोड मार्च करने आए थे। पटना साहिब (Patna Sahib) के लोग तो नहीं निकले, लेकिन, यह दोनों अपना मार्च हुलक-हुलक के करते रहे और राजद पर प्रहार करते रहे।
इस बार नरेंद्र मोदी जाने वाले हैं- लालू
लालू ने कहा आगे कहा कि इनके प्रहार से हमको कुछ नहीं होने वाला है। इस बार नरेंद्र मोदी जाने वाले हैं, पक्का जा रहे हैं, इनको बढ़िया से विदाई देना है। तेजस्वी की तबीयत खराब है, फिर भी वह आप लोगों के बीच रोज आ रहे हैं। काफी समर्थन मिल रहा है। कार्यकर्ताओं की एकजुटता से हमारा मनोबल बढ़ गया है।
पीएम मोदी आरक्षण और संविधान को खत्म करना चाहते हैं- लालू
पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वह आरक्षण और संविधान को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन, उन्हें पता नहीं कि यह बाबा भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान है। जान रहे या जान जाए, देश के संविधान को मिटाने नहीं देंगे।