BJP Released 10th List: बीजेपी ने जारी की 10 वीं लिस्ट, कुल 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी है। सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही है।वहीं आज भाजपा ने 2 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश से कुल 9 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है।
BBJP Released 10th List : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी है। सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही है।वहीं आज भाजपा ने 2 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश से कुल 9 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। भाजपा ने मैनपुरी से जयवीर सिंह, फूलपुर से प्रवीण पटेल और गाजीपुर से पारसनाथ राय को उतारा है। बलिया से नीरज शेखर और प्रयागराज से नीरज त्रिपाठी को प्रत्याशी घोषित किया है।
भाजपा ने काटा किरण खेर का टिकट
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपनी 10वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 2 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से कुल 9 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। बता दें कि पार्टी ने चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर का टिकट काटकर संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है। वहीं इससे पहले बीजेपी ने 63 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। देखा जाए तो दोनों लिस्ट में सामान्य वर्ग के 25, ओबीसी वर्ग के 23 और एससी/एसटी के 15 प्रत्याशी शामिल थे।
पश्चिम बंगाल से एमएस अहलुवालिया को बनाया उम्मीदवार
चंड़ीगण के अलावा बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एमएस अहलुवालिया को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि भाजपा ने अब तक कुल 414 उम्मीदवार तय कर दिए हैं। वहीं चुनाव को लेकर सभी नेता भी एक्टिव मोड में नजर आ रहे है। सीएम योगी ने आज जम्मू-कश्मीर के कठुआ मेंचुनावी रैली की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका है। सिर्फ मंदिर ही नहीं, बल्कि जब आप इस शहर का दौरा करेंगे तो आपको बदलाव नजर आएगा। आपको ऐसा लगेगा मानो आप 'त्रेतायुग' की अयोध्या में आ गए हों।