Lucknow Lok Sabha election counting live updates : राजनाथ सिंह और कौशल किशोर ने पोस्टल में बनाई बढ़त, अब EVM से गिनती शुरू
मोहनलालगंज और लखनऊ लोकसभा सीट पर सुबह 8 बजे से वोट की गिनती शुरू है। पहले पोस्टल बैलट गिने गए। इसके बाद EVM खोली गई। पोस्टल बैलेट के रुझान में बीजेपी से राजनाथ सिंह और कौशल किशोर आगे चल रहे हैं।
Lucknow Lok Sabha election counting live updates : मोहनलालगंज और लखनऊ लोकसभा सीट पर सुबह 8 बजे से वोट की गिनती शुरू है। पहले पोस्टल बैलट गिने गए। इसके बाद EVM खोली गई। पोस्टल बैलेट के रुझान में बीजेपी से राजनाथ सिंह और कौशल किशोर आगे चल रहे हैं।
लखनऊ में 30 राउंड और मोहनलालगंज में 42 राउंड के बाद फाइनल रिजल्ट आएगा। लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और मोहनलालगंज से कौशल किशोर प्रत्याशी हैं। राजनाथ सिंह का मुकाबला सपा के रविदास मेहरोत्रा और कौशल किशोर का मुकाबला सपा के आरके चौधरी से है।
मतगणना स्थल के आस - पास थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था है। चप्पे-चप्पे पर CRPF और पुलिस के कुल 1551 जवान मौजूद हैं। इनर काडर, मिडिल काडर और आउटर काडर बनाया है। इनर काडर में पैरामिलिट्री फोर्स में सीआरपीएफ अलर्ट मोड में है। मिडिल काडर में पीएसी के जवान और आउटर काडर में सिविल पुलिस की तैनाती है।