LUCKNOW NEWS : पति ने आइसक्रीम नहीं दिलाई तो पत्नी ने दी जान

गलवार देर रात लखनऊ के सआदतगंज इलाके में एक आदमी ने पत्नी को आइसक्रीम नहीं दिलाई जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और वही नाराज पत्नी ने घर जाते ही फांसी लगा ली।

LUCKNOW NEWS  : पति ने आइसक्रीम नहीं दिलाई तो पत्नी ने दी जान

LUCKNOW NEWS: मंगलवार देर रात लखनऊ के सआदतगंज इलाके में एक आदमी ने पत्नी को आइसक्रीम नहीं दिलाई जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और वही नाराज पत्नी ने घर जाते ही फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर मैके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एलडीए कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर मयंक श्रीवास्तव ने 15 साल पहले रोमी (35) से प्रेम विवाह किया था। मयंक के साले शिवम शुक्ल भी उनके साथ रहते हैं। शिवम के मुताबिक मंगलवार रात आठ बजे सब लोग कार से घूमने गोमतीनगर गए थे, वही रोमी ने पति मयंक से आइसक्रीम दिलाने को कहा तो मयंक के मना करने पर रोमी नाराज हो गईं। इस बात को लेकर घर आकर दोनों में काफी बहस हुई। रात 11 बजे मयंक गुस्से में घर से होटल चला गया। वही रोमी ने दवा खाने के लिए घड़ी में तीन बजे का अलार्म सेट किया और बच्चों शताक्षी व जीतेश के साथ सोने चली गईं।

रात तीन बजे लगातार काफी देर तक अलार्म बजता रहा तो, शिवम की नींद खुल गई। वह अलार्म बंद करने कमरे में पहुंचे तो देखा कि रोमी का शव पंखे में दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। आनन-फानन में रोमी को फंदे से उतारा गया, लेकिन वह तब तक दम तोड़ चुकी थी।

यह देखकर शिवम घबरागया और अपने बहनोई मयंक को फोन किया मगर संपर्क नहीं हो सका।  इसके बाद मयंक ने फुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो रोमि को शव नीचे पड़ा था। इसके बाद शिवम मयंक को तलाशने निकले तो मयंक बर्लिंग्टन चौराहे के पास स्थित होटल दीप में मिला। शिवम ने बहनोई को रोमी के फांसी लगाने की जानकारी दी। वही पुलिस को छानबीन के दौरान सुसाइड नोट मिला और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।