IPL 2024: इकाना में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच, टिकटों की हो रही कालाबाजारी
टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से की गई है। इस बीच एक-एक टिकट के लिए जबरदस्त मारामारी देखने को मिली। जिसका दलाल पूरा फायदा उठा रहे हैं और ब्लैक में तीन गुना तक मंहगे टिकट बेच रहे है।
IPL 2024: लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) में आईपीएल 2024 (ipl 2024) के कुछ मैच खेले जा रहे है। इकाना में 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीमें आमने सामने होगीं। मैच देखने के लिए टिकटों की बिक्री तीन दिन पहले ही बंद हो गई है। टिकट के दाम बहुत ज्यादा बढ़ा दिये गए है। इसके बाद भी क्रिकेट प्रेमियों ने इकाना में मैच देखने के लिए काफी मंहगे टिकट खरीद रहे हैं। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से की गई है। इस बीच एक-एक टिकट के लिए जबरदस्त मारामारी देखने को मिली। जिसका दलाल पूरा फायदा उठा रहे हैं और ब्लैक में तीन गुना तक मंहगे टिकट बेच रहे है।
एमएस धोनी को देखने का क्रेज
दरअसल, 19 अप्रैल को इकाना में होने वाला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में महेंद्र सिंह धोनी खेल रहे हैं। धोनी को देखने के लिए लोगों में बहुत क्रेज है। जिसके कारण टिकटों की मांग तेजी से बढ़ गई। जिसका फायदा उठाते हुए टिकटों के दाम भी कई गुना तक बढ़ा दिये गए।
टिकट काउंटरों के बाहर दलालों का जाल
लखनऊ में बने टिकट काउंटर के बाहर खड़े दलाल मंहगे दामों पर धड़ल्ले से टिकट बेच रहे हैं। 1200 सौ के टिकट के लिए 3500 सौ रुपए वसूले जा रहे हैं। वहीं 399 रुपए के टिकट के लिए 1600 रुपए से ज्यादा लिये जा रहे है। उधर, फिनिक्स प्लॉसियो मॉल में बने टिकट काउंटर के बाहर बिचौलिये क्रिकेट प्रेमियों से 1200 और 1500 रुपये के टिकट के लिए 3500 से चार हजार रुपये तक वसूल रहे हैं। वहीं, हजरतगंज के बॉक्स आफिस पर भी टिकट मिलना बंद हो गया है। जिसके चलते लोग बिना टिकट के ही लौट रहे है। यहां भी दलाल टिकटों को ब्लैक में बेच रहे हैं।
पिछले मैचों के टिकट भी ब्लैक में बेचे गए
बता दें कि इससे पहले भी लखनऊ के इकाना में पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच हुए है। इन मैचों के लिए भी टिकटों की बिक्री में कालाबाजारी हुई थी। यहां स्टेडियम के बाहर और फॉनिक्स प्लासियों बाक्स ऑफिस के आपपास ही लोग टिकट की कालाबाजारी करते हैं।