Ayodhya News: आकाश अंबानी ने अयोध्या में रामलला के किये दर्शन, अब लखनऊ में देखेंगे आईपीएल मैच

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश अंबानी ने आज अयोध्या में रामलला के दर्शन किये।

Ayodhya News: आकाश अंबानी ने अयोध्या में रामलला के किये दर्शन, अब लखनऊ में देखेंगे आईपीएल मैच

Ayodhya News: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Businessman Mukesh Ambani) के बड़े बेटे और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने आज अयोध्या में रामलला के दर्शन किये। आकाश अंबानी ने अपने चार्टर प्लेन से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट (Maharishi Valmiki Airport) पर लैंड किया। जहां से वो सड़क मार्ग से होते हुए राम जन्मभूमि पहुंचे। यहां उन्होंने राम लला के दर्शन और पूजन किया। इसके बाद वे प्लेन से ही लखनऊ के लिए रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक, आज लखनऊ में होने वाले 47वें आईपीएल मैच को देखने से पहले आकाश अंबानी राम लला का दर्शन करने आए थे। इसके बाद वे लखनऊ चले है। 

कड़ी सुरक्षा के बीच राम मंदिर पहुंचे आकाश अंबानी

जानकारी के मुताबिक, आकाश अंबानी का चार्टर्ड प्लेन मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इसके बाद वो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से राम मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने राम लला के दर्शन किये। आकाश अंबानी ने राम मंदिर में करीब 15 मिनट तक दर्शन पूजन किया। इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने उन्हें तिलक लगाकर अंक वस्त्र देकर दिये।

इकाना में मैच देखेंगे आकाश अंबानी

आकाश अंबानी राम मंदिर में 45 मिनट तक रहे। इस दौरान उन्होंने भव्य मंदिर परिसर में परकोटे को देखा। साथ ही मंदिर के निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। इसके बाद वे एयरपोर्ट के लिए वापस चले गए। महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट से आकाश अंबानी अपने चार्टर्ड प्लेन से ही लखनऊ के लिए रवाना हुए। आकाश अंबानी आज लखनऊ के इकाना में होने वाले आईपीएल मैच को देखने आए। वो आज लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले में शामिल होंगे।