Booth Location Website: अब घर बैठे पता लगाएं, पोलिंग बूथ पर भीड़ है या नही !

भयंकर गर्मी और लू के थपेड़े चल रहे हैं। और इसी में चुनाव भी है अब वोट डालना तो हर एक व्यक्ति का हक है अधिकार है किसी को रोका भी नहीं जा सकता। इसीलिए इस बार के लोकसभा चुनाव में इस बात का विशेष ध्यान देते हुए चुनाव आयोग कि तरफ सेल लोगों को कुछ सहूलियत दी जा रही है। जिनके बारे में आज हम आपको बतायेंगे.

Booth Location Website: अब घर बैठे पता लगाएं, पोलिंग बूथ पर भीड़ है या नही !

भयंकर गर्मी और लू के थपेड़े चल रहे हैं। और इसी में चुनाव भी है अब वोट डालना तो हर एक व्यक्ति का हक है अधिकार है किसी को रोका भी नहीं जा सकता। इसीलिए इस बार के लोकसभा चुनाव में इस बात का विशेष ध्यान देते हुए चुनाव आयोग कि तरफ सेल लोगों को कुछ सहूलियत दी जा रही है। जिनके बारे में आज हम आपको बतायेंगे...

बूथ पर जाने से पहले पता चल जायेगी भीड़ की तादाद

आज की ये जानकारी यूपी के लोगों को लेकर है। दरअसल हाल ये है कि चुनाव तो है ही ऊपर से भीषण गर्मी। इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए कुछ सहूलियत देने का फसैला किया गया है। इसमें मतदान के लिए जाने से पहले ही बूथ पर भीड़ का पता लगाया जा सकेगा। घर बैठे भीड़ कम होने की जानकारी हासिल कर लोग वोट देने जा सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से वेबसाइट boothlocation.in शुरू की गई है। इसके जरिए बूथ की जानकारी के साथ ही मतदाता सूची में नाम भी देखा जा सकेगा। वेबसाइट पर मतदान के दिन 20 मई को बूथ की पूरी जानकारी दी जाएगी। यूपी की राजधानी लखनऊ के करीब 50 आवासीय समितियों के साथ बुधवार को हुई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने ये जानकारी देते हुए मीडिया से बताया।

इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते है चेक 

पिछले दिनों  एलडीए के हेड ऑफिस में हुई बैठक में मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब और एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन हर आधे घंटे पर boothlocation.in पर बूथ पर मौजूद लोगों की जानकारी अपडेट होती रहेगी। इस दिए लिंक पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक विंडो खुलेगी। इसमें अपना संसदीय क्षेत्र, विधानसभा, बूथ नंबर और पोलिंग स्टेशन का भरते ही बूथ का नाम और गूगल लोकेशन भी सामने आ जाएगी। इसके साथ ही मतदाता सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मतदान वाले दिन इसी पेज पर पोलिंग बूथ पर भीड़ के पूरी जानकारी मिलेगी। सुविधा शुरू करने का मकसद लोगों को गर्मी में होने वाली दिक्कत से बचाना है। भीड़ की जानकारी होने से लोग बूथ पर पहुंचकर परेशान नहीं होंगे। इसके साथ ही पुरानी व्यवस्था के तहत electoralsearch.eci.gov.in पर भी मतदाता सूची में नाम देखे जा सकेंगे।

इस पोर्टल पर क्लिक करते ही खुलने वाली विंडो में तीन विकल्प होंगे। पहले में नाम-पता समेत भरने के बाद पता चलता है कि सूची में किस क्रम संख्या पर नाम है। इसके अलावा आधार कार्ड के EPIC नंबर या मोबाइल नंबर के जरिए भी मतदाता सूची में नाम देखा जा सकता है।

वहीं दूसरी ओर लोगों को रेजीडेंट वेलफेयर असोसिएशन की टीम की ओर से मतदान के लिए प्रेरित करने का भी काम किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति में कुल 25 अधिकारियों को शामिल किया गया है। जिसके मेंबर्स मतदान से पहले तक अपार्टमेंट्स और मौहल्लों में जाकर समस्याएं जानने के साथ ही मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक लखनऊ में मतदान प्रतिशत में आवासीय समितियों की अहम भूमिका है। इसे देखते हुए RWA पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि बाहर रहने वाले परिवार के सदस्यों को भी मतदान के दिन जरूर बुलाएं। तो अगर आप भी मतदान करने जा रहे हैं तो आज ये जानकारी आपके काम की है।