Kiara Advani: कियारा आडवाणी 77वें कान फिल्म फेस्टिवल को करेंगी होस्ट, ये एक्ट्रेस भी होंगी शामिल

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए मुंबई से रवाना हो गई हैं। एक्ट्रेस को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखा गया।

Kiara Advani: कियारा आडवाणी 77वें कान फिल्म फेस्टिवल को करेंगी होस्ट, ये एक्ट्रेस भी होंगी शामिल

Kiara Advani: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) 77वें कान फिल्म फेस्टिवल (77th Cannes Film Festival) में हिस्सा लेने के लिए मुंबई से रवाना हो गई हैं। एक्ट्रेस को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर देखा गया। उन्होंने क्रीम कलर की आउटफिट और मैचिंग स्नीकर्स के साथ लाइट ब्राउन लॉन्ग जैकेट पहनी, साथ ही अपने बालों का बन बनाया हुआ था।

कियारा समेत ये एक्ट्रेस होंगी शामिल

कियारा 18 मई को कान में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी और रेड सी फिल्म फाउंडेशन में वीमेन इन सिनेमा गाला का हिस्सा बनेंगी। वह कान में वैनिटी फेयर (vanity fair) द्वारा आयोजित सिनेमा गाला डिनर (Cinema Gala Dinner) में भी शामिल होंगी। कियारा के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और शोबिता धूलिपाला (Shobita Dhulipala) जैसी अन्य एक्ट्रेस भी इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी।

ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ हुईं रवाना

वहीं, फ्रेंच रिवेरा में होने वाले 77वें कान फिल्म फेस्टिवल (77th Cannes Film Festival) बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ रवाना हो गईं हैं। मां-बेटी की जोड़ी को एयरपोर्ट पर देखा गया। ऐश्वर्या के दाएं हाथ में आर्म स्लिंग बंधी हुई थी। चोटिल होने के बावजूद भी वह कान फेस्टिवल में शामिल होंगी। एक्ट्रेस ने ब्लैक पैंट के साथ नेवी ब्लू ट्रेंच कोट पहना हुआ था। वहीं आराध्या ने वाइट स्वेटशर्ट और जॉगर्स के साथ कैजुअल लुक चुना।

2002 में पहली बार कान फेस्टिवल में शामिल हुईं थीं ऐश्वर्या

बता दें कि ऐश्वर्या का रेड कार्पेट लुक अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। वह एक दशक से अधिक समय से कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रही हैं। ऐश्वर्या पहली बार 2002 में कान के रेड कार्पेट पर शाहरुख खान स्टारर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' के प्रीमियर के लिए नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई साड़ी पहनकर गई थीं। 

फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की होगी स्क्रीनिंग  

इस साल इस फेस्टिवल में भारत का उल्लेखनीय प्रतिनिधित्व है, जिसमें विभिन्न वर्गों के तहत सात फिल्में दिखाई जाएंगी। 30 सालों के बाद कान फिल्म फेस्टिवल में पाल्मे डी' की ओर से पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' होगी, जिसकी 23 मई को फेस्टिवल में स्क्रीनिंग होगी। ये मलयालम फिल्म दो रूममेट्स की कहानी है जो एक अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती हैं। प्यार और आत्म-खोज कैसे उनके दृष्टिकोण में बदलाव लाते हैं, यही कहानी का सार है।