Tourist Police Post in Varanasi: काशी में नए साल में तीन नई पर्यटक पुलिस चौकी खोलेगी सरकार
वाराणसी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर काफी संजीदा है। काशी आने के बाद पर्यटक भयमुक्त होकर घूम सकें और उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस वाराणसी में तीन नए पर्यटक पुलिस चौकी खोलेगी।
Tourist Police Post in Varanasi: वाराणसी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर काफी संजीदा है। काशी आने के बाद पर्यटक भयमुक्त होकर घूम सकें और उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस वाराणसी (Commissionerate Police Varanasi) में तीन नए पर्यटक पुलिस चौकी खोलेगी।
बढ़ती संख्या को देखते हुए नई पर्यटक पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी
नए साल पर सौगात के रूप में अस्सी घाट, नमो घाट और स्वर्वेद मंदिर (Swarveda Temple Varanasi) में भक्तों और पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पर्यटक पुलिस चौकी (Tourist Police Post in Varanasi) खोलने की योजना है। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन ने बताया कि गंगा के घाटों के दोनों छोर, नमो घाट और अस्सी घाट पर सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटक पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी।
मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद मंदिर का पीएम ने उद्घाटन किया
दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद मंदिर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन के बाद भक्तों और सैलानियों की संख्या बढ़ती जा रही है। पुलिस आयुक्त (Police Commissioner Commissionerate Varanasi) ने बताया कि वाराणसी-गाज़ीपुर रोड पर स्थित स्वर्वेद मंदिर में पर्यटकों और भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां भी पर्यटक पुलिस चौकी खोली जाएगी। तीनों पर्यटक पुलिस चौकी में पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहगी।