Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, कहा- खराब है एनडीए की हालत

बिहार के दरभंगा प्रवास के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा और चिराग पासवान को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों की हालत खराब है।

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, कहा- खराब है एनडीए की हालत

Tejashwi Yadav: बिहार के दरभंगा दौरे के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Former Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने भाजपा (BJP) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों की हालत खराब है।

एनडीए का काम नहीं चल रहा- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं और मुकेश सहनी महागठबंधन के पक्ष में घूम रहे हैं। उधर (भाजपा) से कभी राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), कभी नड्डा जी, कभी अमित शाह आ रहे हैं तो कभी प्रधानमंत्री आ रहे हैं। यानी उनके जो स्थानीय और अलायंस के नेता हैं, वह सभी बेकार हैं। उन लोगों से काम नहीं चल रहा है।

तेजस्वी ने चिराग पर बोला हमला 

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो बोलते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप (donald trump), पुतिन के साथ-साथ तानाशाह किम जोंग उन (dictator kim jong un) को बुलाकर भी प्रचार करवा लें, लेकिन कुछ होने वाला नहीं है। चिराग पासवान (Chirag Paswan) को आरक्षण विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि चिराग कहते हैं कि जो संपन्न दलित हैं, उन्हें आरक्षण छोड़ देना चाहिए। तो, संपन्न दलित चिराग पासवान (Chirag Paswan) नहीं हैं, क्या जिन्हें समस्तीपुर से टिकट मिला है, जिनको जमुई से टिकट मिला, वह संपन्न नहीं हैं क्या? 

बीजेपी नेता संविधान खत्म करने की बात करते है- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने चिराग पासवान को रिमाइंड भी कराया है कि संविधान में जो प्रावधान हैं, वह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) का है और आप उसके विरोध में बात कर रहे हैं। बीजेपी के नेता कई बार मंच से संविधान को खत्म करने की बात कहते हुए नजर आए हैं, जिसका हमने वीडियो भी डाला था।