Kejriwal News : जेल में केजरीवाल से मिले सीएम भगवंत मान, कहा - दिल्ली सीएम के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार

दिल्ली के तिहाड़ जेल में सोमवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाहर आने के बाद कहा कि दिल्ली सीएम के साथ वहां आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है।

Kejriwal News : जेल में केजरीवाल से मिले सीएम भगवंत मान, कहा - दिल्ली सीएम के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार

Kejriwal News : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद बाहर आकर कहा कि उन्हें सिर्फ 30 मिनट के लिए मिलने दिया गया। शीशे के एक तरफ वह थे और दूसरी तरफ केजरीवाल। शीशा भी गंदा था। ऐसे में उन्हें केजरीवाल की चेहरा भी सही से दिखाई नहीं दे रहा था। टेलीफोन के जरिए उन्होंने एक दूसरे से बात की। उन्हें देखकर काफी दुख हुआ।

केजरीवाल के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार किया जा रहा

मान ने संवाददाताओं से कहा, “केजरीवाल के साथ जेल अधिकारी आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं। उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। जब हम मिले तो मेरे और उनके बीच एक शीशे की दीवार थी।''

जेल मैनुअल के अनुसार भी नहीं मिली सुविधाएं

उन्होंने कहा कि,  'यह देखकर बहुत दुख हुआ कि उन्हें वे सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जो कट्टर अपराधियों को भी मिलती हैं। उनकी गलती क्या है? उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है मानो आपने देश के सबसे बड़े आतंकवादियों में से एक को पकड़ लिया हो। पीएम मोदी क्या चाहते हैं? अरविंद केजरीवाल जो 'कट्टर ईमानदार' हैं, जिन्होंने पारदर्शिता की राजनीति शुरू की और भाजपा की राजनीति खत्म की, उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है।'

आम विजिटर की तरह मिलने गए

जेल मैनुअल में उल्लिखित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए एक आम विजिटर के रूप में तिहाड़ जेल में दाखिल हुए। मान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केजरीवाल ने लोगों से कहा है कि वे उनकी चिंता न करें।

जेल से ही मंत्रियों के काम का रिव्यू करेंगे केजरीवाल

मान ने कहा कि केजरीवाल ने उनको कहा है कि वह अब हर सप्ताह दो मंत्रियों को जेल में बुलाएंगे और उनके काम का रिव्यू करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और विधायकों से अपील की है कि वह लोगों को उनके घर पर जाकर मिले।

चुनाव प्रचार को लेकर हुई बात

सीएम भगवंत मान ने कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के बारे में भी बताया कि असम जाकर आया हूं, कल गुजरात जा रहा हूं, दिल्ली में भी प्रचार करूंगा, कुरूक्षेत्र भी जाकर आया हूं। आम आदमी पार्टी एक सोच का नाम, अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति को तो गिरफ्तार कर लोगें लेकिन सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे।

21 मार्च को केजरीवाल को किया गया था गिरफ्तार

कथित आबकारी नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। वह तिहाड़ के जेल नंबर-2 में बंद हैं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री समेत छह लोगों की सूची उपलब्ध कराई है। ईडी ने सीएम केजरीवाल को दिल्ली सरकार के अन्य मंत्रियों, आप नेताओं और अन्य व्यक्तियों की मिलीभगत से कथित आबकारी नीति घोटाले का "मुख्य साजिशकर्ता" करार दिया है।

ये भी पढ़ें..

Arvind Kejriwal News : गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर ईडी को नोटिस, सुप्रिम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से किया इनकार

Arvind Kejriwal : भगवंत मान और संजय सिंह आज तिहाड़ में सीएम केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगे