Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर अमित शाह, राजनाथ सिंह ने किया शहीदों को नमन

देश आज पाकिस्तान से हुए कारगिल युद्ध का 25वां विजय दिवस मना रहा है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत तमाम दिग्गजों ने शहीदों को नमन किया।

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर अमित शाह, राजनाथ सिंह ने किया शहीदों को नमन

Kargil Vijay Diwas: देश आज पाकिस्तान से हुए कारगिल युद्ध का 25वां विजय दिवस (25th victory day of Kargil war) मना रहा है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Defense Minister Rajnath Singh), गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah), परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Transport Minister Nitin Gadkari) समेत तमाम दिग्गजों ने शहीदों को नमन किया। 

कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के शौर्य के अटूट संकल्प का प्रतीक है। कारगिल के युद्ध में वीर जवानों ने हिमालय की दुर्गम पहाड़ियों में पराक्रम की पराकाष्ठा का परिचय देते हुए दुश्मन की सेना को घुटने टेकने पर मजबूर किया और कारगिल में पुन: तिरंगा लहराकर देश को गौरवान्वित किया।… pic.twitter.com/X5dPILDqkU

— Amit Shah (@AmitShah) July 26, 2024

गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह ने कारगिल योद्धाओं को श्रद्धांजलि करते हुए लिखा , “कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के शौर्य के अटूट संकल्प का प्रतीक है। कारगिल के युद्ध में वीर जवानों ने हिमालय की दुर्गम पहाड़ियों में पराक्रम की पराकाष्ठा का परिचय देते हुए दुश्मन की सेना को घुटने टेकने पर मजबूर किया और कारगिल में पुन: तिरंगा लहराकर देश को गौरवान्वित किया”।

Today, on 25th anniversary of #KargilVijayDiwas, we remember the indomitable spirit and courage of the brave soldiers who fought valiantly in 1999 war. Their unwavering commitment, valour and patriotism ensured that our country remained safe and secure. Their service and…

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 26, 2024

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर दी श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरित करने वाला बलिदान बताया। लिखा, “आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर हम उन बहादुर सैनिकों की अदम्य भावना और साहस को याद करते हैं जो 1999 के युद्ध में बहादुरी से लड़े थे। उनकी अटूट प्रतिबद्धता, वीरता और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया कि हमारा देश सुरक्षित रहे। उनकी सेवा और बलिदान हर भारतीय और हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा”।