Mass Suicide in Gujarat: सूरत में बुरारी कांड जैसा मामला आया सामने , एक परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या

Mass Suicide: गुजरात के सूरत से एक ऐसी खबर सामने आई है जो दिल्ली के बुरारी कांड की याद दिलाती है। जहां सूरत में एक ही परिवार के 7 लोगों ने आत्महत्या कर ली है।

Mass Suicide in Gujarat:  सूरत में बुरारी कांड जैसा मामला आया सामने , एक परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या

Mass Suicide in Gujarat: गुजरात के सूरत से एक ऐसी खबर सामने आई है जो दिल्ली के बुरारी कांड की याद दिलाती है। जहां सूरत में एक ही परिवार के 7 लोगों ने आत्महत्या कर ली है। 

क्या है पूरा मामला

यह मामला सूरत जिले के पालनपुर जकातनाक रोड का है। जहां सिद्धेश्वर अपार्टमेंट के सी-2 बिल्डिंग के जी-1 में आज सुबह, एक-दो नहीं बल्कि 7 लोगों के पूरे परिवार ने ही आत्महत्या कर ली। पुलिस की जांच में पता चला है कि सोलंकी परिवार के छह लोगों की मौत जहर खाने से हुई है। वहीं एक सदस्य ने फांसी लगाकर जान दी है। मृतकों की पहचान मनीष सोलंकी, उनकी पत्नी रीता, मनीष के पिता कानू, माता शोभा और तीन बच्चे दिशा, काव्या और कुशल शामिल हैं। 

ऐसे हुई जानकारी 

मृत 7 लोगों मे से एक मनीष सोलंकी का फर्नीचर का बिजनेस था और उनके साथ 35 कर्मचारी काम करते है। शनिवार को मनीष के साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की पर कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उन लोगों ने घर जाकर देखा तो घर का दरवाजा कई बार के प्रयास करने पर भी नहीं खुला। अनहोनी की आशंका होने पर लोग दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे तो सभी लोगों को मृत देखकर हक्के-बक्के रह गए। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

मरने वालों में बच्चे भी शामिल  

इस घटना में मरने वालों की संख्या 7 है, जिसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है। 

सुसाइड नोट हुआ बरामद

जानकारी के मुताबिक मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें आर्थिक संकट को मौत की वजह बताया गया है। सूरत के डीसी राकेश बारोट ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा गया था और हम उसकी जांच कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यह पूरी तरह से आर्थिक समस्या थी लेकिन आगे की जांच की जा रही है। 

क्या है बुरारी कांड

साल 2011 में दिल्ली के बुरारी में एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। घर के 10 लोग फंदे से लटके मिले थे, जबकि परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला का शव दूसरे कमरे से बरामद हुआ था। एक साथ इतने लोगों की आत्महत्या को देखकर जांच दल के भी रोंगटे खड़े हो गए थे। मौके पर हालात देखकर पुलिस ने शुरुआत में इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच अपराध शाखा से करवाई। जांच में आगे पता चला कि बुराड़ी के चंडावत परिवार ने एक अनुष्ठान के चक्कर में घर के 11 लोगों की जान दांव पर लगा दी। परिवार में शामिल दो भाइयों को लगता था कि पिता की आत्मा उन्हें अनुष्ठान के निर्देश देती है ताकि घर में खुशहाली आ जाए।