Harda Fire : हरदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, आग बुझाने के लिए 7 जिलों से बुलाई फायर ब्रिगेड
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री के आसपास के घरों में अवैध रूप से बारूद रखा हुआ था। जिस कारण ये घटना हुई और कई घर पूरी तरह से उड़ गए। यहां से गुजर रहे कई राहगीर इसी चपेट में आ गए। कई लोगों के शव क्षत-विक्षत भी हो गए हैं।
Harda Fire : मध्य प्रदेश के हरदा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में आज मंगलवार सुबह ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट की वजह से आसपास के 60 से ज्यादा घरों में आग लग गई, साथ ही छह लोगों की मौत हो गई। विस्फोट इतना भीषण था कि लोगों के शव कई दूर तक जा गिरे। वहीं धमाके की चपेट में आने से कई राहगीरों के वाहन भी कुछ दूर तक उछल कर छतिग्रस्त हो गए। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने आस पड़ोस में मौजूद 100 से ज्यादा घर खाली करवा दिए हैं। वहीं 25 से अधिक घायलों को हरदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद भी फैक्ट्री में रुक-रुककर धमाके हो रहे हैं।
टुकड़ों में बंट गई लाशें
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री के आसपास के घरों में अवैध रूप से बारूद रखा हुआ था। जिस कारण ये घटना हुई और कई घर पूरी तरह से उड़ गए। यहां से गुजर रहे कई राहगीर इसी चपेट में आ गए। कई लोगों के शव क्षत-विक्षत भी हो गए हैं। कई लाशें टुकड़ों में बंट गईं, जबकि कुछ को पहचानना भी मुश्किल है। वहीं घायलों के लिए इंदौर और भोपाल में स्पेशल बर्न यूनिट बनाए दी गई है। 15 गंभीर घायलों को भोपाल लाया जा रहा है।
बारुद के संपर्क में आकर हुआ विस्फोट
मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में बनी फैक्ट्री में आज मंगलवार 6 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे इतना तेज धमाका हुआ कि पूरा शहर दहल उठा है। आतिशबाजी के लिए घरों में रखे बारूद के संपर्क में आकर आग ने विकराल रूप ले लिया। इसकी वजह से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है। फैक्ट्री से उठती आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है।
7 जिलों से मंगाई फायर ब्रिगेड
घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक आग बुझाने के लिए 7 जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं। नर्मदापुरम, बैतूल, छनेरा, खंडवा, सीहोर, भोपाल जिले से दमकल की गाड़ियां हरदा के लिए रवाना हुईं। इसी के साथ 35 से अधिक एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। कलेक्टर ऋषि गर्ग, एसपी संजीव कुमार कंचन समेत पूरा प्रशासन मौके पर मौजूद।