NOIDA DENGUE CASE: नोएडा में बढ़ा डेंगू का कहर, 30 नये मरीज आए सामने

NOIDA DENGUE CASE: गौतमबुद्ध नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ते डेंगू के मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जिला मलेरिया विभाग की तरफ से आए आंकड़ों के अनुसार 30 नए मरीजों की पुष्टि की गई।

NOIDA DENGUE CASE: नोएडा में बढ़ा डेंगू का कहर, 30 नये मरीज आए सामने

NOIDA DENGUE CASE: नोएडा के गौतमबुद्ध नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते सोमवार को जिला मलेरिया विभाग की तरफ से आए आंकड़ों के अनुसार 30 नए मरीजों की पुष्टि की गई। जानकारी के अनुसार जिले में अर्बन और रूरल इलाकों में डेंगू (dengue) के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके बाद डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 293 से बढ़कर 323 हो गई है।
चिंता में स्वास्थ्य विभाग
गौतमबुद्ध नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ते डेंगू के मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की  चिंता बढ़ा दी है। हालांकि इस समय स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। क्षेत्र के सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं और साथ ही अस्पताल के मेंबर्स को डेंगू के आये मरीजों का टेस्ट कर उसकी रिपोर्ट को स्वास्थ्य विभाग भेजने का आदेश दिया गया है। बता दे कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक डेंगू की रोकथाम के लिए जगह-जगह एंटी लार्वा का छिड़काव हो रहा है। 
वहीं क्षेत्रों में फॉगिंग की जा रही है। बात दें कि  जिले में डेंगू मरीज में डेन - 2 स्ट्रेन मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से सतर्क हो गया है। विभाग द्वारा की गयी एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि होने के बाद 46 मरीज के सैंपल सीरो टाइप टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे। जिनमें 46 में से 17 लोगों  में इस स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। बता दें कि इस स्ट्रेन से मरीजों में प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है और साथ ही ब्लीडिंग और लाल चकत्ते होने की शिकायत सामने आने लगती हैं।