Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने मंडी सीट से दाखिल किया नामांकन, कहा- ऐतिहासिक जीत होगी

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले कंगना ने अपने निर्वाचन क्षेत्र मंडी में रोड शो भी किया।

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने मंडी सीट से दाखिल किया नामांकन, कहा- ऐतिहासिक जीत होगी

Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha seat) से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत (BJP candidate Kangana Ranaut) ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले कंगना ने अपने निर्वाचन क्षेत्र मंडी में रोड शो भी किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Former Chief Minister Jairam Thakur), उनकी बहन और मां भी मौजूद थी।  

मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात- कंगना

नामांकन दाखिल करने के बाद कंगना ने कहा कि आज मैंने मंडी से नामांकन दाखिल किया है। मंडी के लोगों का प्यार मुझे अपने होमटाउन वापस लेकर आया है। जिससे सभी लोग बहुत उत्साहित हैं। कंगना ने कहा कि, आज हमारे देश की महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही हैं। मंडी की महिलाएं सेना में ही नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र से लेकर राजनीति तक हर क्षेत्र में हैं।

यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मंडी की एक बेटी को यह मौका मिला है। इससे यहां के लोग बहुत उत्साहित हैं और एक त्योहार की तरह माहौल बना है। यहां से मेरी एक ऐतिहासिक जीत होगी। कंगना ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने आज बड़ी काशी-वाराणसी से नामांकन दाखिल किया है जबकि मैंने छोटी काशी-मंडी से नामांकन किया है। आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है। 

कंगना के सामने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह लड़ रहे चुनाव

बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के सातवें और अंतिम चरण में एक जून को मंडी सीट पर मतदान होगा। यहां से बीजेपी की कंगना रनौत का सामना कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh of Congress) से है। विक्रमादित्य कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) के बेटे हैं।